महिला के खाते में पहुंची 51 हजार रुपए की राशि - करणी सेना के आंदोलन के बाद बैंक अधिकारियों ने ली सुध

 




शाजापुर। एक महिला की शादी के लिए आई राशि को बैंक ने किसी और के खाते में डाल दिया था। करणी सेना ने आंदोलन कर एक सप्ताह का समय और चेतावनी दी। नतीजन बैंक ने महिला के खाते में राशि डाल दी और अब महिला अपनी पुत्री का विवाह कर सकेंगी। महिला ने करणी सेना का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है ग्राम भिलवाडिय़ा निवासी रामकुंवर बाई पति स्व. जसवंत सिंह की पुत्री लक्ष्मी की शादी होना थी। इसके लिए शासन द्वारा उसके खाते में 51 हजार रुपए की राशि आई थी। लेकिन उस खाते से 9 सितंबर को 50 हजार रुपए निकाली बताई जा रही है। जबकि महिला का कहना है कि उसने यह राशि निकाली ही नहीं है। इसका सबूत भी बैंक के पास है और बैंक को भी शिकायत दर्ज करा दी गई थी। महिला की सुनवाई नहीं की जा रही थी। महिला ने जब अपनी समस्या करणी सेना को बताई तो करणी सेना बैंक पहुंची और उन्होंने 4 दिसंबर को बैंक मैनेजर को आवेदन देकर मामले के निराकरण की मांग की थी, लेकिन मामला नहीं सुलझा तो करणी सेना ने 9 दिसंबर को फिर बैंक के सामने धरना देकर महिला की राशि उसके खाते में डालने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। नतीजन बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच की और सही पाए जाने पर अपनी गलती को सुधारते हुए महिला के खाते में राशि डाल दी। जब महिला को यह जानकारी लगी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला रामकुंवर बाई ने करणी सेना का आभार व्यक्त किया।


अब कर सकूंगी तैयारी


महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी के लिए उसके पास और कोई राशि नहीं थी। शासन से राहत मिली थी तो सोचा था कि अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा, लेकिन यह हादसा होने के बाद मैं पूरी तरह टूट चुकी थी। अब मैं अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर सकूंगी। करणी सेना ने मेरी बेटी के विवाह में काफी सहयोग दिया है।
पुलिस का भी किया सम्मान
सरिया व्यापारी सुशील अग्रवाल के यहां हुई वारदात को लेकर पुलिस ने जिस तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया इसके लिए करणी सेना ने पुलिस कर्मियों का सम्मान कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। बुधवार को करणी सेना के सोनू बना, धर्मेन्द्र शर्मा आदि ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी उदयसिंह अलावा सहित पुलिसकर्मियों का पुष्पहारों से सम्मान

Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा