नैनावद में खुलेगी पुलिस चौकी, एसपी ने किया भूमिपूजन - हाईवे पर हो रही वारदातो से मिलेगी राहत




शाजापुर। राष्टीय राजमार्ग पर आए दिन वाहन चालकों के साथ मारपीट व लूट की घटनाएं घट रही थी। इन वारदातों पर स्थाई रूप से लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है और जल्द ही अब नैनावद में अब पुलिस चैकी का निर्माण होगा। इसके लिए मंगलवार को एसपी ने पुलिस चैकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।



हालांकि कुछ समय पहले यहां पुलिस चैैकी हुआ करती थी, लेकिन फोरलेन निर्माण के चलते उक्त चैकी को वहां से हटा दिया गया था। लंबे समय तक यहां काम चला ओर फोरलेन की सौगात भी जिलेवासियों को मिल गई। फोरलेन निर्माण होने से लोगों को आसान आवागमन तो मिल गया, लेकिन चोरों के हौंसले भी बढ़ गए जो आए दिन लूट की वारदात को अंजाम देने लगे। पिछले दिनों एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें बदमाश बेखौफ होकर ट्रक कटिंग कर रहे थे। इसे देखते हुए एसपी पंकज श्रीवास्तव ने ग्राम नैनावद के समीप चयनित स्थल पर पुलिस चौकी निर्माण का निर्णय लिया और सारी प्रक्रियाएं पूर्ण की और मंगलवार को उन्होंने शुभ मुहूर्त में भूमिपूजन भी कर दिया। आरआई विक्रमसिंह भदौरिया ने बताया कि जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी आरएस प्रजापति, एसडीओपी दीपा डोडवे, संदीप मालवीय, सीमा मौर्य, सोनू वर्मा, सत्येंद्रसिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा, लालघाटी थाना प्रभारी अनिल पुरोहित आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे