मंहाकाल थाना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक, श्री राम सहाय पचौरी हुए आज पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त-


🔷 पुलिस सेवा में प्रवेश 1979


 


🔷 सेवा निवृत्त सायं काल 5:30


 


🔷 दिनांक 30/6/2020



उज्जैन / शासकीय सेवा में व्यक्ति की आयु कब गुजर जाती हैं पता ही नहीं चल पाता है, योवनावस्था से प्रोढ, प्रोढ से वृद्धावस्था में जाकर पटक देती हैं शासकीय सेवा जीवन को ।एसा ही हर एक उस सरकारी मुलाजिम के साथ जीवन अपना खेल खेलता हैं ।


 


            कार्यकाल


 


 🔷 रामसहाय पचौरी सन् 1979 में पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर नियुक्त हुए थें,


 


🔷 सन 1980 से 84 झारडा थाने पर तैनाती सन् 1984 से 1990 तक सेंटर कोतवाली उज्जैन में बतौर प्रधान आरक्षक, थाना मंहाकाल पर 1996 से 2001 तक थाना घटिया में पदस्थ, रहे 2001 से 2010 तक शाजापुर सेंटर कोतवाली में एसपी आफिस में भी सहायक उप निरीक्षक पद पर पदस्थ रहे, 2010 से 2013 तक थाना खारा कुआं में उपनिरीक्षक, 2013 से 2018 तक नील गंगा थाने में उप निरीक्षक पद पर रहे वहीं 2018 से आज दिनांक 30/6/2020 को कार्यालयीन समय तक भगवान मंहाकालेश्वर के दरबार में मंहाकालेश्वर चौकी प्रभारी रहते हुए, आखिरी पुलिस अधिकारी पद पर सेवा दी हैं ।,


 


🔷 भगवान मंहाकालेश्वर की शरण में सरकारी सेवा की जवाबदेही सोपंते हुए सरकारी सेवा श्री पचौरी ने पूर्ण की,। सकुशल शेष जीवन परिवार समाज ओर ईश्वर सेवा करने के उद्देश्य से ।


 


🔷 परिवार ओर मित्र मंडल निवास स्थान शिप्रा विहार नागझिरी उज्जैन तक श्री रामसहाय पचौरी को बिदाकर लायें हैं ।


 


🔷 श्री पचौरी के परिवार में एक पुत्र कुलदीप पचौरी उज्जैन आईजी आफिस में सेवा दे रहे हैं , एवं दो पुत्री हैं ।


 


🔷 उप निरीक्षक श्री रामसहाय पचौरी का जीवन पुलिस विभाग में रहते हुए भी इनका जीवन सात्विक सामाजिक धार्मिक हंसमुख और मिलनसार युक्त रहा है ।


 


🔷 एक कांस्टेबल से लगाकर उप निरीक्षक तक पंहुचने में श्री पचौरी सर की औरों के प्रति सद्भावना ओर कर्तव्य प्रति वफादारी कारगर साबित रही है ।


 


🔷 श्री पचौरी सर का शेष जीवन, ईश्वर आराधना ओर समाज सेवा के साथ परिवार में स्वस्थ मस्त होकर गुजरे,यही मंगल कामनाएं निहारीका वाणी समाचार पत्र परिवार करता हैं ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प