ब्लाक शिक्षा केन्द्र बड़नगर के अधिन, विभिन्न विद्यालयों के तीन शिक्षाविद् हुए आज सेवा निवृत्त-

 





( चुन्नीलाल परमार ) 


बड़नगर (उज्जैन ) मंदिर से भी पवित्र स्थान शिक्षाणलय में जीवन की तरुणाई से लेकर अधेडपन ओर अधेड़पन से लेकर जीवन ढलने तक अपनी सेवा देने वाले तीन शिक्षाविद् क्रमशः श्री बगदीराम  चावडा प्रधानाध्यापक बालिका प्रा,वि, भाटपचलाना, संकुल केन्द्र भाटपचलाना एवं श्री राजकुमार जैन सहायक अध्यापक बड़नगर,श्री मती गिरजा व्यास प्रा,वि,अर्जुन खेडी, संकुल केन्द्र बड़नगर का विदाई समारोह आज ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र श्री वास्तव के मुख्य आतिथ्य बी ,आर, सी , श्री शर्मा  के विशेष आतिथ्य एवं उत्कृष्ट विध्यालय के प्राचार्य श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में ब्लाक शिक्षा केन्द्र के सभागृह बडनगरक में संपन्न हुआ ।


🔷 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र श्री वास्तव सर ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षक कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होता है ।


 


🔷 विशेष अतिथि श्री सुनील शर्मा  ने सेवा निवृत्त तीनों शिक्षाविदों के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।


🔷 कार्यक्रम के अध्यक्ष उत्कृष्ट विध्यालय के प्राचार्य सुनील अग्रवाल सर ने अपने अध्यक्ष संबोधन में उद्धृत किया की शिक्षक बच्चों का जीवन ढालता हैं वहीं वह राष्ट्र निर्माता भी होता है,तीनों सेवा निवृत्त शिक्षकों को शेष जीवन की मंगल कामनाएं प्रेषित की हैं । 


🔷 तीनों शिक्षाविदों को भारतीय संविधान को स्मृति चिन्ह स्वरुप अजाक्स संगठन ओर कार्यक्रम आयोजक मंडल द्वारा प्रदत्त किया गया ।


🔷 कार्यक्रम का संचालन दीपक आचार्य ने किया वहीं अतिथियों एवं उपस्थिति सभी सम्मानिय सदस्यों का आभार बीएससी आत्माराम सरवटे जी ने माना ।


🔷 अजाक्स संगठन के ब्लाक अध्यक्ष जुगल किशोर मालवीय,संभागीय कार्यकारणी के सदस्य पवन वर्मा,मोहन सिंह चौहान आदि उपस्थित थें ।


🔷 वहीं समस्त शिक्षक परिवार एवं ब्लाक शिक्षा केन्द्र बड़नगर का स्टाफ ।


 


🔷 तीनों सेवा निवृत्त शिक्षकों को मंगल कामनाएं प्रेषित की हैं, प्रा,वि,मलोडा में पदस्थ सहायक अध्यापीका श्री मती मंजूला परमार एवं पीसीओ संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल परमार ने ।


 


🔷 संकुल केन्द्र भाटपचलाना के प्राचार्य श्री रतनलाल मसार ने संकुल केन्द्र भाटपचलाना की ओर से ,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक श्री बगदीराम जी चावडा को सम्मान ओर बिदाई स्मृति चिन्ह भेंट कर दी है बिदाई ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प