मध्यप्रदेश सरकार की 108 नंबर एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा हुईं फेल, गर्भवती महिलाओ की जान डाल रही है जोखिम में -
मध्यप्रदेश सरकार की 108 नंबर एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा हुईं फेल,
( चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर / ( उज्जैन ) 19 जून मध्यप्रदेश सरकार ने दुरुस्त स्वास्थ्य सेवा को द्रुत स्वास्थ्य सेवा में बदलने के लिए 108 टोल फ्री नंबर एम्बुलेंस के लिए अधिकृत किया हुआ है ।
वर्तमान में 108 टोल फ्री नंबर के हाल यह हैं कि ,घंटों तक नंबर डायल करने के बाद भी नंबर व्यस्त बताया जा रहा है ।
यही वाकिया भाटपचलाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचारार्थ श्री मती पुजा पति अनुराग मकवाना निवासी मलोड़ा के साथ हुआ है ।
अनुराग मकवाना, रात्रि में अपनी गर्भवती पत्नी पुजा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपचलाना उपचारार्थ ले गयें थें, भाटपचलाना स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की अनुपस्थिति में, उपस्थित एन ए एम ने प्राथमिक उपचार करने के साथ, गर्भवती महिला को बड़नगर ले जाने की सलाह दी ।, गरीब पति द्वारा पचासों फोन 108 पर लगाया, किन्तु एक काल भी 108 नंबर अटेडंर ने अटेडं नहीं की ।
रात्रि में थक हार कर अनुराग मकवाना ने, इस संवाददाता से रात्रि में 11:00 बजे संपर्क किया, संवाददाता द्वारा भी 11 मर्तबा काल एम्बुलेंस के लिए लगाई गई किन्तु 108 नंबर काल अटेडंर ने काल अटेडं ही नहीं की ।, कोरोना संक्रमण के कारण निजि वाहन वाले भी गर्भवती महिलाओं को ले जाना उचित नहीं समंझते हैं, ऐसे वक्त 108 नंबर एम्बुलेंस सुविधा का विफल होना, गरीब लोगों के लिए मुँह का द्वार साबित हो रहा है ।
कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह से अपेक्षा है की ,इस ओर ध्यान दे कर 108 नंबर स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करवाने की योग्य कार्यवाही करें ।
शासन को चाहिए की 108 सुविधा की सेवाएं पूर्व की भांति जारी रखें और ला परवाही करने वालों के विरुद्ध ,वैधानिक कार्यवाही की जावे ।