विश्व योग दिवस की परछाई हर कंही दिखाई दे रही है, शहरों से लगाकर गांवो तक -

 




 


शहरों से लगाकर गांवो तक -


(चुन्नीलाल परमार ) 


बड़नगर /(उज्जैन ) विश्व  योग दिवस का यह छटा वर्ष हैं, देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी  के प्रसास से,विश्व के


(संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रसास ओर सहमति से )


193 देशों ने योगासन विधा को मान्यता प्रदान की थी,तथा एक साथ 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ की जो आज भी प्रचलित है ।


इसी कडी में विश्व योग दिवस मनाने के लिए आज 21 जून हैं, शहरों से लगाकर गांवो तक योग दिवस मनाया जा रहा है ।


योग गुरु बाबा रामदेव टीवी के माध्यम से योग शिक्षा देंगे वहीं शहरों में जुदा जुदा स्थानों पर बिना जाती वर्ग भेद के सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए विश्व योग दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।


विश्व योग दिवस को निहारीका वाणी समाचार पत्र के संवाददाता चुन्नीलाल परमार ने अपने गृह गांव मलोड़ा में,शीर्षासन के साथ विभिन्न योग क्रियाओं के आयामों का अनुसरण करते हुए विश्व योग दिवस को मनाया ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प