निर्गुणी भजन के आकाशवाणी के प्रसिद्ध गायक कलाकार, पियर में हमेशा के लिए चले गए
केता जाजो जी सायब जी, केता जाजो जी,,,सासरिया रा हाल पियर में केता जाजो जी,,,
चुन्नीलाल परमार
बड़नगर / शहर के विभिन्न विधाओं के सिद्धहस्त हस्ताक्षर, आदरणीय रामगीर वर्मा सर का निधन आज सायंकाल हो गया है ।
🔷 जैसे ही वर्मा सर के निधन कि जानकारी, उनके शुभचिंतकों के बीच पंहुची, जिसने भी सुना सन्न रह गया ।
🔷 दिवंगत रामगीर वर्मा सर , एक श्रेष्ठ शिक्षक,कवि, समाज सेवी और मधुर स्वर के आकाशवाणी लोकगीत गायक भी थें ।
🔷 उनका गायें अनेक निर्गुणी भजनों में से, मेरा कर्णप्रिय निर्गुणी भजन के मुखड़े को मैने इस खबर का शीर्षक बनाया ।,
🔷 उनके गायें कंई भजनों को सुनकर मैनें मेरी गायन विधा का परिमार्जन भी किया हैं ।
🔷 बड़नगर शहर के नाम को ऊँचाइयाँ देने वाले साहित्यकार, कवि,श्रेष्ठ गायक के साथ उच्च श्रेणी के शिक्षक का, यूँ हमारे बीच से एकाएक चला जाना,काफी रिक्तता दे गयें हैं ।
🔷 दिवंगत रामगीर वर्मा सर के निधन पर, अजाक्स संभागीय अध्यक्ष हीरालाल सूर्यवंशी,जिला अध्यक्ष रतनलाल परमार, तहसील अध्यक्ष ब्रजराज सिंह राठौर,ब्लाक अध्यक्ष जुगल किशोर मालवीय , पीसीओ संघ के प्रांती उपाध्यक्ष चुन्नीलाल परमार ने दिवंगत रामगीर वर्मा सर की आत्म शांती के लिए, अश्रुपूर्ण श्रदाँजलि अर्पित की हैं ।