रोजगार सेतु योजना में अगले 2 दिनों में प्रगति की जाये, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी अधिकारी आसपास की ग्राम पंचायतों में भी सम्पर्क करें। -कलेक्टर

 



महत्वपूर्ण योजना है, अत: इसमें कोताही न बरती जाये।



उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में रोजगार सेतु योजना की समीक्षा की। इसमें अपेक्षाकृत प्रगति नहीं पाई जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अगले दो दिनों के अन्दर इस योजना में प्रगति की जाये, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि यह शासन की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है, अत: इसमें कोताही न बरती जाये। इस योजना के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न निर्माण कार्यों में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाया जाये तथा इसकी प्रविष्टि रोजगार एप पर की जाये।


 


कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से पूछा कि उन्हें उज्जैन जिले के प्रवासी श्रमिकों की सूची प्राप्त हुई है अथवा नहीं। गौरतलब है कि उज्जैन जिले में ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों के अन्तर्गत लगभग नौ हजार प्रवासी श्रमिक हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों को श्रमिकों की सूची नहीं मिली है, उन्हें दोबारा सूची उपलब्ध कराई जाये। इसके पश्चात कलेक्टर ने विभिन्न विभागों आरईएस, जीएम डीआईसी, श्रम, हाऊसिंग बोर्ड, नगर निगम के अन्तर्गत किये जाने वाले निर्माण कार्य और उनमें संलग्न श्रमिकों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि पांच से सात टीमें बनाई जाकर अगले दो दिनों में सर्वे किया जाये तथा श्रमिकों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें काम दिलवाया जाये। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित बड़े प्रोजेक्ट्स में भी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाये।


 


अधिकारी आसपास की ग्राम पंचायतों में भी सम्पर्क करें। ऐसे विभाग जिनके यहां निर्माण कार्यों के सीमित स्कोप हैं, वहां भी कम से कम दो श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायें। आगामी बुधवार को पुन: रोजगार सेतु की समीक्षा की जायेगी।


बैठक में नगर निगम आयुक्त  क्षितिज सिंघल, सीईओ यूडीए  सुजानसिंह रावत, सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा उद्योगपति मौजूद थे।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प