भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत बरु खेड़ी के सरपंच का , सड़क दुर्घटना में हुआ निधन

 




  (निलेश चुन्नीलाल परमार )


उज्जैन / महिदपुर सिटी, बिती रात्रि सरपंच संघ के लिए ओर महिपुर रोड़ के निकट ठिकाना सरवन खेड़ा के लिए गहन दुखद संदेश लेकर आई थी ।


 


ग्राम पंचायत बरू खेड़ी के हंसमुख मिलन सार व्यक्तित्व के धनी, सरपंच/ भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता / किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष । ठिकाना सरवन खेड़ा निवासी ठाकुर साहब सरपंच राजेंद्र सिंह जी का दिनांक 19 सितंबर रात्रि में लगभग 10 बजे सड़क मार्ग से महिदपुर रोड़ से सरवन खेड़ा जा रहें थे। ,महिदपुर रोड़ ओर गोगापुर के मध्य , अज्ञात वाहन ने राजेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी । जिसके कारण घटना स्थल पर ही इनका निधन हो गया है।


 


जैसे ही जानकारी मिली इनके चाहने वालों में दुख की लहर छा गई, वहीं परिवार में दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है।


 


दिवंगत राजेंद्र सिंह बहुत ही गंभीर प्रवृत्ति के होकर मृदु भाषी एवं मेरे प्रिय मित्र रहें हैं।


इनके निधन संदेश सुनकर विधायक बहादुर सिंह चौहान काफी आहत हुए हैं , दिवंगत राजेंद्र सिंह विधायक बहादुर सिंह की पसंद में प्रथम पंक्ति के कर्मठ अनुशासित समाज सेवक एवं भाजपा के इमानदार कार्यकर्ता रहें हैं वहीं सरपंच पदीय हेसियत से गरीबों के मसीहा भी।


इनके दुखद निधन से सरपंच / सचिव संघ में शोक छा गया है। सचिव संघ के तहसील अध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष देवीसिंह पंवार, प्रांतिय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिसोदिया, सत्यनारायण शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त की है।


वहीं पीसीओ संगठन की ओर से प्रांतिय उपाध्यक्ष चुनीलाल परमार ने दिवंगत ठा, राजेंद्र सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की।


जनपद पंचायत महिदपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री मती प्रियंका टैगोर ने इस दुखद घटना पर गहन दुःख प्रकट करते हुए, अपने प्रतिनिधि को आवश्यक मदद के लिए तत्काल भेज दिया है।


 


भाजपा ओर किसान संगठन ने शोक संवेदना व्यक्त की है।


पुलिस थाना महिदपुर रोड़ ने मर्ग कायम करते हुए , प्रकरण को जांच में ले लिया।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प