बड़नगर न,पा, सी एम ओ के घर लोकायुक्त छापा विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की राडार पर अन्य विभाग के अधिकारी भी है
(निलेश चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर /आज अल सुबह, उज्जैन लोकायुक्त ने बड़नगर नगरपालिका सी ,एम, ओ, कुलदीप किशुक के घर पर अल सुबह रेड डाली ।
लोकायुक्त की प्रारभीक जांच में , किशुक के घरों से अनुपात हीन स॑पती प्राप्त होने की जानकारी मिल रही हैं।
लोकायुक्त टीम ने एक साथ सीएमओ किशुक के माकडोन , उज्जैन ओर बड़नगर निवास पर छापा मार कार्यवाही की, जिसमें कऺई मकान दो लक्जरी कारें ,कृषी भूमि २५ बैंक अकाउंट टू व्हीलर वाहन सोने चांदी की ज्वैलरी नगदी रुपए मिलने की जानकारी मिल रही हैं वहीं कऺई बैंकों में खाते ओर लाकरो की जानकारी भी लोकायुक्त को हाथ लगी है । सीएमओ के अल्प सेवा काल अवधि की नोकरी हैं जिसकी सकल आय ब मुश्किल ३०,००००० तीस लाख होगी ।
बावजूद इसके सीएमओ के पास नोटों की गड्डियों का खजाना आभूषणों सहीत लगभग ४,००००००० चार करोड़ की संपत्ति कहां से आई हैं?
जांच इमानदारी से आगे बढ़ी तो कई रसुखदार ओर काली कमाई वाले हाथ लग सकतें हैं और अवेध काम भी ।
क्यू की सीएमओ के पास नोटों के छापने का कोई छापा खाना तो है नहीं ? यह धन अवेध कामो के बदले ही अर्जित किया हुआ है।
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की राडार पर अन्य विभाग के अधिकारी भी है
जिन्होंने ने सरकारी /अर्ध सरकारी सेवा में रहते हुए सेंकड़ों बिघा कृषि भूमि एवं अन्य संसाधनों का जखिरा खड़ा किया हुआ है।
प्रारभीक जांच में सीएमओ करोड़ों का मालिक निकला है।
खबर लिखने तक लोकायुक्त की कार्यवाही प्रचलित थी।