फरार अपराधी को बड़नगर पुलिस ने धर दबोचा


 



(निलेश चुन्नीलाल परमार )


बड़नगर / जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह का मिशन अपराध नियंत्रण ओर फरार अपराधियों को पकड़ने के आदेश पश्चात २००० हजार रूपए इनाम घोषित आरोपी खातिपुरा रतलाम निवासी वाहिद खा पिता मजिद ख़ान को पुलिस बड़नगर पुलिस ने धर दबोचा । दिनांक ४ फरवरी २०२० को गांव खेड़ा माधव में पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा था जिसमें ठूंस ठूंस कर ३७ मवेशियों को भरा हुआ था साथ में ही ०६ पेटी शराब थी, ट्रक वाहिद खान के नाम था । पुलिस के अनुसार वाहिद खान मोके से फरार हो गया था पुलिस ने ट्रक जब्त करके गोवंश संरक्षण ( गोवध प्रतिषेध) अधिनियम की धारा ४,६,९ एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा ११ डी एवं आबकारी अधिनियम की धारा ३४ (२) के अंतर्गत अपराध क्रमांक ४३/२०२० पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में था ।


जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रुपए २००० का इनाम घोषित किया था।


 


गिरफ्तारी करने में इनकी रही है भूमिका


 


थाना प्रभारी दिनेश प्रजापत, उप निरीक्षक एस, एस, गरवाल , स उ निरिक्षक गजा सिंह, प्रधान आरक्षक १२८१ दिनेश निनामा, आरक्षक नितेश, महेन्द्र सिंह, संग्राम सिंह, नारायण धाकड़, रफिक शाह ।


अपराध में शामिल सभी ०७ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार