त्रि स्तरीय पंचायत राज अधिकारी कर्मचारी महासंघ के, प्रादेशिक अध्यक्ष ,डाक्टर आर पी शुक्ला का, कोरान संक्रमण से हुआ निधन प्रदेश भर में पं,रा, अधिकारी कर्मचारियों में छाई शोक की लहर-

 


 



 


 (चुन्नीलाल परमार)


उज्जैन / दिनांक २८ सितंबर , शासन प्रशासन के लाखों एहतियाती उठाये कदम के बावजूद, कोरोना महामारी के खुनी पंजे दिनों दिन पैने ओर सख्त होते जा रहें हैं। आम व्यक्ति तो स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अपना सुरक्षा कवच अपने घर में रहकर मजबूत कर सकता हैं, किन्तु शासकीय अधिकारी कर्मचारी कहां कहां ओर कैसे बच सकते हैं ? उनके लिए सोशल डिस्टेन्स का पालन कर पाना काफी मुश्किल भरा काम होता हैं।


शासन हैं ,कि कर्मचारी अधिकारी के जीवन से खिलवाड़ करने के लिए बिना सुरक्षित संसाधनों के सरकारी अमले को कंही भी खड़ा कर रही हैं।


इसके चलते सबसे अधिक कोरोना स॑क्रमण से शिक्षा विभाग ओर पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है।


दिनांक २७ सितंबर की रात्रि ९:३०बजे के करीब ,पंचायतीराज अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं खंड पंचायत अधिकारी डाॅ, आर,पी, शुक्ला का निधन कोरोना स॑क्रमण से जबलपुर के चिकित्सालय में हो गया है।


सूत्रों से ज्ञात हूआ हैं कि दिवंगत डॉ, शुक्ला, उनकी कोरोना बिमारी में प्रचलित उपचार ओर व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थे,। जिसकी जानकारी उचित माध्यम से मित्रो तक पहुंचाई थी ,जो मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव तक भी पहुंची थी । ,किन्तु फिर भी डॉ शुक्ला के जीवन को नहीं बचा पाए हैं।


कोरोना स॑क्रमण उपचार व्यवस्था से अधिकारी कर्मचारी में छाया हुआ है रोष


 सरकारी कर्मचारी यदि कोरोना स॑क्रमण से बिमार हो जाता हैं तो, उसकी देखभाल ठीक से चिकित्सालय में होती नहीं है, भले वे चिकित्सालय प्रबंधन और चिकित्सक की ला परवाही से उनके प्राण पंखेरू उड़ जाये। जबकि बड़े अधिकारी ओर नेता इन्दौर, मुंबई, दिल्ली, के निजी चिकित्सालय में उपचार करवाकर लोट आ रहें हैं ।


 


दिवंगत डॉ आर पी शुक्ला के निधन पर,मध्य प्रदेश के हर जिले / जनपद में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।


पंचायतीराज अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रादेशिक संयोजक केदार परिहार (उज्जैन), एवं अन्य पदाधिकारी


 अशोक मालवीय (इन्दौर), कैलाश सिसोदिया(सांवेर), कैलाश विरपरा(देवास), किशन राठौर (खाचरोद)आर सी सिलोदिया, असरार मोहम्मद कुरेशी, सागर मल सोलंकी (महिदपुर) पीसीओ संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह भदौरिया,प्रादेशिक उपाध्यक्ष चुन्नीलाल परमार(बड़नगर ) जगन्नाथ सिंह सिकरवार, एवं अन्य पदाधिकारी अवधेश दहिया, राजन भाई, रमेश ढोने, रमेश चंद्र कुडंलेवती, रमेश नागर, गोपाल प्रजापत, महेश वैष्णव, सुरेश चंद्र राठौड़, गैंदालाल सोलंकी (बड़नगर) मदनलाल परमार, संजय विनोदिया (उज्जैन) आदि पीसीओ /बीपीओ ने शोक सभा आयोजित कर, दिवंगत डाक्टर आर पी शुक्ला सर को श्रद्धांजली अर्पित की हैं।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प