अजाक्स संगठन के तहसील अध्यक्ष के प्रयासो से सदस्य संख्या तीन शतकों को छूने को आतुर-

 




(नीलेश चुन्नीलाल परमार )


बड़नगर / अजाक्स प्रादेशिक अध्यक्ष जे एन कान्सोटिया (आई, ए, एस) सर, के निर्देश अनुसार, पुरे मध्यप्रदेश में अजा अजजा अधीकारी कर्मचारीयों को इस मान्यता प्राप्त संगठन से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बड़नगर तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राठौर, जे ,के, मालवीय ब्लाक अध्यक्ष के ,अथक प्रयासों से आजतक लगभग इस संगठन से तीस दशक अधिकारी कर्मचारी जुड़ चूके हैं। जन संपर्क में सऺजय ऊंटवाल, अमर सिंह, सतीश कटारिया, रणजीत सिंह चौहान , निर्भय सिंह परमार, पवन वर्मा आदि का योगदान सराहनीय रहा है । इसके लिए तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राठौर एवं ब्लाक अध्यक्ष जे के मालवीय ने बड़नगर तहसील कार्यकारिणी के योगदान की सराहना की है एवं सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।


तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राठौर की प्रेरणा से खरसोद खुर्द के प्राचार्य विक्रम वर्मा द्वारा संगठन को मजबूत बनाने के लिए २५ सदस्यों के नामों की सूची एवं राशि संगठन अध्यक्ष को सोपी गयी। अजाक्स बड़नगर तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राठौर द्वारा अजाक्स जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री बागड़ी जी को सूची एवं संगृहीत राशि उचित माध्यम से जमा करवादी है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प