नौगांवा(भाटपचलाना) के युवा का "कोरोना" संक्रमण से ईराक में हुआ निधन-
(चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर / भाटपचलाना , मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की तहसील बड़नगर के गांव नौगांवा(भाटपचलाना) निवासी, सुरेंद्र नाथ योगी पिता भेरु नाथ जी योगी का दुखद निधन दिनांक ६ सितंबर को तड़के ईराक में कोरोना स॑क्रमण से हो गया है । दिवंगत योगी अपने पिछे पत्नी दो बेटियां एक बेटा माता पिता छोड़ गये हैं।
सूत्रों से ज्ञात हूआ हैं कि , दिवंगत योगी ढेड़ वर्ष से ईराक में ही सर्विस कर रहे थे और आगामी दिपावली पर गृह गांव आने वाले थे । उनके आने के पहले ही सुरेन्द्र नाथ के जीवन को कोरोना निगल गया। जैसे ही जानकारी उचित माध्यम से मिली सोशल मीडिया में शोक संवेदना प्रकट करने का अंबार लग गया । इस घटना से परिवार पर दुखो का पहाड़ टुट पड़ा प्रकट की गहन शोक संवेदना ग्राम पंचायत भाटपचलाना के सरपंच दिपक रुनवाल , नौगांवा से भंवर सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य जगदेव सिंह राठौर (बना) वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह सोलंकी, पत्रकार संजय गिरिया , निलेश जैन , नितिन प॑ड्या , शंकर बोरिवाल , निलेश परमार,सोनू योगी एवं समाज सेवी विक्रम नाथ योगी, शिक्षक दशरथ चोहान, मलोडा से चुन्नीलाल परमार ने दिवंगत सुरेन्द्र नाथ की आत्म शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की हैं एवं परिवार को इस विकट घड़ी को सहन करने के लिए परिवार को शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।