महिदपुर रोड थाना प्रभारी हुए सेवा निवृत्त-


 


 




(चुन्नीलाल परमार)


 उज्जैन - महिदपुर तहसील के अंतर्गत पुलिस थाना महिदपुर रोड के थाना प्रभारी श्री डी एल चौहान का पुलिस सेवा से आज सेवा निवृत्त होने पर हर्सोल्लास के साथ समारोहों पूर्व बिदाई दी गई,। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एसडीओपी यू के दिक्षित तथा अध्यक्षता की थी मैडिकल आफिसर डाक्टर अमित वर्मा ने 


टीआई डी एल चौहान का 31 जुलाई शासकीय सेवा करने का अंतिम दिन था ।


दोपहर में सहयोगियों सहित नगर के विभिन्न समाज जनों, सामाजिक संस्थाओं तथा पत्रकारों की और से संयु क्त बिदाई समारोह, आयोजित कियागयाथा ।


, समारोह में सेवानिवृत्त टी आई श्री चौहान का सम्मान, नगर के पत्रकार, पंजाबी समाज के सदस्यों , मुस्लिम समाज सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने किया, हाई स्कूल बंजारी के प्राचार्य अशोक दशौरा प्रशस्ति पत्र शाल श्रीफल से चौहान को सम्मानित किया, समारोह में विद्युत मंडल के उपयंत्री जफर आलम, पशु चिकित्सक शाक्य, पोरवाल समाज के संरक्षक मांगीलाल सेठिया , उप सरपंच तथा ग्राम प्रधान नरेन्द्र कसेरा , पंचायत अधिकारी राधेश्याम सिसौदिया, भाजपा न गर अध्यक्ष रमेश मीणा, भूपेश कसेरा, सहायक रेल्वे चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ,मुस्लिम समाज के सरदार कुरैशी, पंजाबी सिख समाज के अध्यक्ष पूरण अरोरा ,परमजीत सिंह मक्कड, भूपेंद्र सिंह सगवाली, शंकरसिंह सिसौदिया आदि ने नगर निरीक्षक चौहान का सम्मान किया । सेवा निवृत्त होने वाले टीआई श्री डी एल चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा की मेरा सौभाग्य है कि में आज महिदपुर रोड के सम्माननीय सज्जनों के हाथों सम्मानित हो रहा हूँ ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी यू के दिक्षित ने कहा हर एक कर्मचारी अधिकारी को सरकारी नियमानुसार निर्धारित समय पर शासकीय सेवा से मुक्त होना ही होता है किन्तु उक्त अधिकारी कर्मचारी के अनुभव समाज के काम आते रहते हैं ।


कार्यक्रम के अध्यक्ष मेडिकल आफिसर डाक्टर अमित कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा की श्री चौहान साहब का महिदपुर रोड पुलिस थाने का कार्यकाल अल्प रहा है किन्तु इनका मिलनसार स्वभाव ने सबको अपना बना लिया है । हाईस्कूल बंजारी के प्राचार्य ने श्री चौहान के स्वस्थ जीवन की कामनाएं प्रेषित की हैं।


 समारोह में दिनेश माहेश्वरी ,नरेश शर्मा, संजय पंड्या, राकेश पंड्या,जाकिर मुल्तानी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम के सूत्रधार गोपाल उपाध्याय थे तथा आभार उप निरीक्षक शिव मूरत यादव ने माना


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प