भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत
(चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर / (उज्जैन ) भाटपचलाना में संचालित ग्यान गंगा स्कूल एक एसा पब्लिक स्कूल हैं, जहां पर मनुष्य को श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए शिक्षा के साथ विभिन्न आयामों की आवश्यकता लगती हैं,वह सभी गुर विध्यालय में अध्ययन रत बच्चों को सिखायें जातें हैं।,जैसे- खेलकूद, गीत संगीत, मंच अभिनीत नाटक , संवाद लेखन, अभिव्यक्ति, आधुनिक संचार संसाधनों का परिचालन , प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, देश दुनिया की समसामयिक एतिहासिक घटनाओं के साथ वर्तमान परिदृश्य पर ध्यानाकर्षण करवाया जाता है,वहीं उच्च शिक्षित योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षार्थियो को पाठ्यक्रम अनुसार श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्य भी करवाया जाता है । विध्यालय प्रबंधक / संचालक एवं पुरा परिवार उच्च शिक्षित परिवार हैं, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भी हैं । सनद रहे विद्यालय संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा श्रेष्ठ विध्यालय प्रबंधक होने के साथ शिक्षाविद एवं दार्शनिक,श्रेष्ठ कर्मठ समाज सेवी भी हैं, अधिकाँश समय पालको ओर समाज के बिच में घुल-मिल कर लोगों के दुख दर्द को समंझते रहते हैं । इसी पारखी नज़र ने 900 पालको के दर्द को समंझा ओर नो फीस नो स्कूल( अर्थात शासन के विद्यालय संचालन आदेश तक निशुल्क शिक्षा) विधा का नवाचार करके, शिक्षार्थियो को आन-लाइन शिक्षा देने का बिडा उठाया है । वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कंई विध्यालय संचालकों ओर पालको के बिच में फीस भुगतान को लेकर खींचतान चल रही है ओर चले भी क्यूँ नहीं विद्यालय संचालकों को वाहन ऋण किश्तो का भुगतान,भवन किराया, विद्युत देयक, स्टाफ व्यय सब कुछ मेनेजमेन्ट करना ही रहता है, इन सब को नजरअंदाज ओर स्वयं वहन किया है श्री सलूजा सर ने ओर कोरोना काल की इस विकट घडी में पालको को दी हैं राहत । सलूजा सर ने चर्चा के दौरान बताया कि अवकाश ओर कोरोना संक्रमण काल से शिक्षा की निरंतरता टूट रही है वहीं पालक वर्ग आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में समाज सेवी ओर देश भक्त होने के नाते हमारा दायित्व होता है कि भारत के भावी भविष्य को हम शिक्षा के माध्यम से संवारें रखें ,वहीं पालको को यथा योग्य आर्थिक रूप से रीयायत भी दे ।
श्री लाभ सिंह सलूजा सर के इस नेक कार्य की हर कंई प्रशंसा की जा रही है ।