भाटपचलाना में कोरोना ने दी दस्तक,तीन व्यक्ति पाये गयें पाजिटिव-


 


सोनू योगी


बड़नगर - लगभग पचास गांवो का व्यापारिक केन्द्र भाटपचलाना में, आजतक कोरोना संक्रमण के संदेह से ही व्यक्तियों का बतोर एहतियात के जांचे होती रही, ओर सबकुछ सकुशल संदेश मिलने पर सब चेन की बांसुरी बजाने में मस्त थें । भाटपचलाना को कोरोना से सुरक्षित रखने में स्थानीय प्रशासन / युवाओं की भागीदारी के साथ पुलिस प्रशासन एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रूपकला परमार मैडम का विशेष योगदान रहा है ।


शिक्षा विभाग / एव बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी की भूमिका को भी नहीं नकारा जा सकता है वहीं, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपचलाना के डाक्टर अनिल पाटिदार एवं उनकी पुरी टीम का योगदान भी सराहनीय रहा है ।


जनपद पंचायत बड़नगर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री मुजाल्दा  एवं उनकी पुरी टीम दीन रात लगी हुई है आज भी ।


आज की जारी स्वास्थ्य रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है, कारण भाटपचलाना में एक साथ तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पायें गयें हैं, जबकि अभीतक सबकुछ ठीक ठाक था । सनद रहे भाटपचलाना बड़नगर तहसील का बड़नगर के पश्चात दुसरे नंबर का व्यावसायिक बाजार भी हैं ।


सबको सुरक्षित रहना ओर शासन के निर्देशों का पालन करना आवश्यक है ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार