सोमवती अमावस्या पर,आस्तिक भूल रहें हैं कोरोना का कहर -
उज्जैन- आज सोमवती अमावस्या सरकार ने एहतियात के तौर पर संपूर्ण शहर में कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की हुई है,के बावजूद श्रदालूओ ने विभिन्न बावन कुंड के घाटो पर क्या स्नान ध्यान । प्रशासन की सख्ती दुरुस्ती की सारी पोल खोलकर रखदी हैं इन स्नान करने वालों ने । उज्जैन प्रशासन को चिंतन करना चाहिए की आखिर यह कमी किसकी रही है,जिसका खामियाजा पुरा शहर को भोगने के लिए झोकंने जेसी अ व्यवस्था हो रही है