हाथभट्टी की कच्ची अवैध शराब जब्ती के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त-


शाजापुर। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपी सिद्धूलाल पिता केशूलाल निवासी निछमा थाना सुनेरा जिला शाजापुर का जमानत आवेदन दिनांक 21 जुलाई 2020 को निरस्त किया गया।


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, थाना सुनेरा के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सिद्धूलाल से निछमा तालाब के पास आरोपी के खेत के सामने बुमतलाई माता जी रोड पर दो केन में करीबन 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब गवाहों के सामने जप्त की गई थी ।


शासन की ओर से लोक अभियोजक शाजापुर श्री एम एल शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर जमानत आवेदन पर आपत्ति की गयी।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार