भाटपचलाना से खाचरौद पहुंच सडक पर ,हुआ एक्सीडेंट, एक मृत एक गंभीर घायल-


(निलेश चुन्नीलाल परमार)


बड़नगर / ( उज्जैन )भाटपचलाना से खाचरौद पहुंच सडक पर भाटपचलाना पेट्रोल पंप से कुछ कदम दूर, दो पहर पश्चात लगभग तीन बजे, द्रुतगती से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी,


परिणाम स्वरूप, मोटरसाइकिल सवार कृष्णा बाई ने मोके पर ही दम तोड़ दिया वहीं, मोटरसाइकिल चालक ईश्वर लाल पिता गजराज निवासी ओरडी पुलिस थाना भाटपचलाना गंभीर रूप से घायल हो गया हैं । थाने में पदस्थ ,एएस आई अशोक बैरागी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए थें ।, मर्ग कायम करते हुए मृतक कृष्णा बाई की लाश को पंचनामा बनाकर अपने कब्जे में लेकर, पीएम के लिए बड़नगर चिकित्सालय पहुंचाया वहीं,घायल ईश्वर लाल को भी बड़नगर चिकित्सालय पंहुचाया गया है ।


कार चालक को गिरफ्तार कर लिया ओर कार को किया जब्त ।


विस्तृत विवेचना जारी है ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प