आगामी त्योहारों को देखते हुए, हुईं शाँति समिति की बैठक-


 



(चुन्नीलाल परमार )


भाटपचलाना / उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर के अंतर्गत आनेवाला पुलिस थाना भाटपचलाना में आज सायंकाल थाना प्रभारी एम, एस कुशवाह द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए ,शांति समिति की बैठक आहूत की गयी थी । 


बैठक में विशेष रुप से भाटपचलाना ग्राम पंचायत के सरपंच दीपक रुनवाल , एवं हुसैन शाह, हुकम चंद चौधरी, संजय गिरिया,गांव मलोडा से चुन्नीलाल परमार, शाहजा बी, एवं अन्य ग्रामों के ग्रामीण जन उपस्थित थे ।


थाना प्रभारी श्री कुशवाह ने कोरोना संक्रमण के बड़ते प्रभाव को देखते हुए, शासन के निर्देशों की जानकारी मिडिया एवं शांति समिति के सदस्यों को दी।


श्री कुशवाह ने बताया कि आगामी दिनों में हिन्दू ओर मुस्लिम दोनों समुदाय के अनुयायियों के त्योहार आ रहें हैं,तदानुसार शासन के निर्देशों के अनुसार कोई भी त्यौहार सार्वजनिक स्थानों पर आहूत नहीं होंगे,ना तो सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्ति बिठाई जायेंगी ना ही मोर्रम वक्त ताजिये निकाले जायेंगे, ना ही ढोल ग्यारस आदि पर शासन के आदेशों / निर्देशों की परिधि से बाहर कोई सार्वजनिक आयोजन होंगे । सोशल डिस्टेन्स एवं घोषित लाक डाउन अवधि का पालन करना आवश्यक है ।


 


शासन प्रशासन के आदेश निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध विधि अनुसार सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी ।


 


कोरोना संक्रमण काल में ,ध्वनि विस्तारित यंत्रों पर नियंत्रण रखने के लिए , माकूल कार्यवाही करने का सुझाव चुन्नीलाल परमार द्वारा दिया गया ।,


बताया गया की,ग्रामीण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से विभिन्न आयोजन होते रहते हैं ,


आयोजन सोलश डिस्टेन्स के पालन करते हुए हो रहे हैं, किन्तु अधिक ध्वनी होने के कारण, विभिन्न प्रकार की रुग्णता से ग्रसित व्यक्ति तथा आम जन परेशान होते रहते ।, वहीं पडोस में होने वाली प्रिय/अप्रिय घटना की ध्वनि भी सुनाईं नहीं पडती है, जिन पर नियंत्रण आवश्यक है ।


 


कोरोना संक्रमण काल में पुलिस की सौजन्य कार्यवाही ओर सतर्कता दोनों काबिले-तारीफ है ।


अन्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही नगण्य, जिसके कारण शांति समिति के सदस्यों की नाराजगी देखी गयी।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प