बड़नगर पुलिस के द्वारा वाहन चैकिंग दौरान , वाहन चोर चड़े हत्थे, दस वाहन जब्त-
एसडीओपी बामनिया ने किया खुलासा-
(चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर / उज्जैन ) 5 अगस्त,दो पहिया वाहनों की सतत् होती चोरी की वारदातों के कारण जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कडा रुख अपनाया ओर अधिनस्थो को दिये सख्त निर्देश, इसी कडी में एडिशन एसपी आकाश भूरिया एसडीओपी घनश्याम बामनिया के मार्गदर्शन में बड़नगर पुलिस थाना प्रभारी दिनेश प्रजापत द्वारा एक दल गठित कर, मुख्य मार्गों पर आने जाने वाले दुपहिया वाहनों के दस्तावेज आधुनिक तकनिकी वीडिपी ( विकल डिटेक्शन पोर्टल से जांचने के लिए निर्देशित किया गया था, तदानुसार बदनावर बाइपास पर दो संदिग्धो वाहन चालकों को रोक कर दुपहिया वाहनों के दस्तावेज मांगे गए । दोनों वाहन चालक दो पहिया वाहनों के दस्तावेज बताने में अ समर्थ रहें ।
नाम पूछने पर दोनों युवकों ने अपना नाम संजय एवं कान्हा गांव मिण्डका पुलिस थाना भाटपचलाना बताया पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने में लाकर प्रारंभिक पूछताछ की दोनों ने दोनों वाहन चोरी करना कबूला ।सख्ती से पूछताछ करने पर संजय उर्फ़ संजय सिंह पिता मेहरबान सिंह आयु 28 वर्ष एवं कान्हा उर्फ सुरेन्द्र सिंह आयु पिता जसवंत सिंह आयु 22 वर्ष जाति राजपूत निवासी मिण्डका पुलिस थाना भाटपचलाना ने कुल दस मोटरसाइकिल बड़नगर,नागदा,देवास,खाचरौद से चोरी करना कबूला ओर बताई निशानदेही से आठ मोटरसाइकिल जब्त की वहीं दो मोटरसाइकिल क्रमशः बंटी उर्फ विजय पाल सिंह पिता जसवंत सिंह आयु 22 वर्ष जाति राजपूत निवासी मोला खेडी पुलिस थाना इगोरिया तथा जीवन सिंह पिता अमर सिंह राजपूत आयु 28 वर्ष ग्राम हरनावदा पुलिस थाना इगोरिया को बेचना बताया था, दोनों चोरी के वाहन क्रेता को वाहन सहीत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । दस मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत चार लाख पचास हजार की बताई जा रही है । आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ जारी है ओर भी अपराधों में आरोपियों के संलिप्त होंने के खुलासे की संभावना है
इनकी रही विशेष भूमिका-
उप नि, सुरेन्द्र गरवाल, प्रधान आरक्षक दिनेश निनामा, शैतान सिंह डिण्डौर, मानसिंह वास्केल ,आरक्षक- महेश मौर्य , रूपेश पर्ले, संदीप बामनिया, सुनील परमार, गीरधारी कनेल, नारायण धाकड, मुकेश नागर,सैनिक- बनेसिहं, अश्विन,अमर सिंह ।