12 घंटे के भीतर उज्जैन पुलिस ने हत्या एवं लूट की घटना का किया पर्दाफाश प्रेमी को घर बुलाकर पति को उतरवा दिया, मौत के घाट-


 



पति की हत्या के अलावा घर में लूट की घटना भी करवा दी !!


प्रेमी ने 2 अन्य साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम !!


उज्जैन / 5 लाख के सोने -चांदी के आभूषण ,35000 नगद एक मोटरसाइकिल भी हत्यारे घटना के दौरान लूट ले गए !!


चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा में खेत पर बने मकान में हत्यारे शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे घूसे थे एवं टीकम सिंह ठाकुर को जान से मार दिया था !!


मामले में एसपी मनोज कुमार सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर आज सुबह पहुंचे थे एवं अलग-अलग टीमें जांच के लिए गठित की थी !!


घटना के पश्चात गांव से ऋषि नगर में रहने वाले बड़े भाई अभिजीत सिंह को फोन आया था, कहा था तुम्हारे भाई की हत्या हो गई !!


मामले में भाई द्वारा अपनी बहू रचना (मृतक की पत्नी) एवं गांव के ही निवासी रतन चौधरी पर संदेह जताया था !!


मृतक की पत्नी के बयानों में विरोधाभास होने पर पुलिस ने रचना पति टीकम सिंह एवं रतन पिता सिद्धजी चौधरी निवासी ग्राम आकासौदा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो गुनाह कबूल कर लिया ,बताया प्रेम प्रसंग के चलते घटना को दिया अंजाम रतन ने अपने दो साथी वीरेंद्र पिता रणजीत सिंह, ईश्वर निवासी नांदेड़( उज्जैन )के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया !!


पुलिस ने मृतक की पत्नी रचना हत्यारा प्रेमी रतन चौधरी एवं उसका साथी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है तथा ईश्वर फिलहाल फरार है पुलिस ने घटना की जानकारी आज रात कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता के दौरान दी!!


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प