भाट पचलाना एक्सीडेंट अपडेट दुसरे घायल व्यक्ति की भी हुई मृत्यु


 


चुन्नीलाल परमार


बड़नगर- भाटपचलाना में खाचरौद पहुंच सडक पर आज 4 अगस्त को तडके हुईं कार मोटरसाइकिल भिड़तं में, मोटरसाइकिल सवार भाटपचलाना थानान्तर्गत गांव ओरडी (कलमस माता हील्स क्षेत्र) निवासी कृष्णा बाई की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी थी, वहीं मोटरसाइकिल चालक ईश्वर लाल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको भाटपचलाना थाने में पदस्थ ए एस आई अशोक बैरागी ने तत्काल बड़नगर चिकित्सा सहायता हेतू पंहुचाया था । घायल ईश्वर लाल ने इलाज के दौरान, बड़नगर चिकित्सालय में आज सायंकाल दम तोड़ दिया।


पुलिस थाना भाटपचलाना ने मर्ग कायम करके, कार चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा