उज्जैन जिला 'फेसिग, तलवार बाजी एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न,शानू मकवाना बनी जिला सह सचिव -


 


  चुन्नीलाल परमार


उज्जैन / उज्जैन जिला 'फेसिग, तलवार बाजी एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न हुए, जिसमें शानू मकवाना नैशनल हाँकी खिलाडी ( सिल्वर मेडल प्राप्त) को जिला सह सचिव पद पर निर्वाचित किया गया है ।


अध्यक्ष पद पर आरुढ हुए हैं एडवोकेट अमित अग्रवाल वहीं जिला सचिव मोहन लाल धाकड निर्वाचित हुए । उपाध्यक्ष दिपक जैन ,नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनय अग्रवाल, राहुल बारोड, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर खटोलिया, सह सचिव पद पर राखी चौहान,बलवीर सिंह पंवार, शानू मकवाना नैशनल हाँकी खिलाडी ( सिल्वर मेडल प्राप्त) को निर्वाचित किया गया । सदस्य मुन्नालाल मामोडिया (विक्रम अवार्ड प्राप्त)नरेन्द्र गर्ग, अशोक मालवीय मनोनीत किये गये हैं ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प