कलेक्टर ने चेताया यूरिया के साथ डीएपी देने की कोशिश की गई तो लाइसेंस निरस्त होगा , एफ आई आर होगी फर्टिलाइजर एसोसिएशन की बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने आज शाम को जिले के फर्टिलाइजर्स विक्रेता एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली तथा जिले में यूरिया व डी ए पी की बिक्री के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि खाद विक्रेता यूरिया के साथ अनावश्यक रूप से किसान को डीएपी की बोरी खरीदने पर मजबूर करेंगे तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज होगी एवम लायसेंस निरस्त किया जाएगा । कलेक्टर ने किसानों से कहा है कि यदि कोई भी की खाद विक्रेता उनको डीएपी खरीदने के लिए मजबूर करता है तो इसकी शिकायत उप संचालक कृषि अथवा कलेक्टर कार्यालय में करें।कलेक्टर ने कृषि उपसंचालक को खाद विक्रेताओ पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए निर्देशित किया है ।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर को आज ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान किसानों ने शिकायत की कि खाद विक्रेता किसानों को अनावश्यक रूप से यूरिया की बोरी के साथ डीएपी की बोरी खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं ।इसी के मद्देनजर कलेक्टर ने जिले के खाद विक्रेता संघ के पदाधिकारियों से बैठक कर चर्चा की एवं दिशा निर्देश दिए हैं ।