गढ़कालिका क्षेत्र के आयुष पिसाई केंद्र पर छापामार कार्रवाई की गई 650 किलो मिर्ची एवं 300 किलो रा मटेरियल जप्त किया गया प्रथम दृष्टया मिर्ची में डस्ट आदि की मिलावट करना पाया गया


 


 



-----------------------------------------------------------


 


      वीरेंद्र ठाकुर संपादक


 


-----------------------------------------------------------


-----------------------------------------------------------


मिलावटखोरों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।


-----------------------------------------------------------


 


उज्जैन । जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशाशन द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है । कलेक्टर आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी , ए एसपी अमरेंद्र सिंह एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज गढ़कालिका क्षेत्र में स्थित आयुष पिसाई केंद्र पर अचानक छापामार कार्रवाई की गई । यहां पर जांच में पाया गया कि घटिया किस्म की मिर्ची को पीस करके उसको बाजार में भेजा जा रहा था । मौके पर 650 किलो हल्की मिर्ची तथा 300 किलो अन्य रा मटेरियल जप्त किया गया । खाद्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि मिर्ची का स्टाक आदि भी मेंटेन नहीं किया जा रहा है ।खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मौके पर खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर रा - मटेरियल की जब्ती करते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । कार्यवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता सहित खाद्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे