घटिया तहसील के ग्राम रूई में 115 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा लिया जमीन की कीमत 4.95 करोड


 



-----------------------------------------------------------


       वीरेंद्र ठाकुर संपादक


 


-----------------------------------------------------------


 


उज्जैन l कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में अतिक्रमको के कब्जे से शासकीय जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई निरंतर जारी है ।आज घटिया तहसील के ग्राम रुई में 115 बीघा शासकीय जमीन जिसकी कीमत लगभग 4.95 करोड़ है पर एसडीएम गोविंद दुबे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले ने कब्जा प्राप्त किया ।


उक्त जमीन पर ग्राम के मांगीलाल, विक्रम सिंह ,पदम सिंह ,संजय, हाकम सिंह, सेवाराम तथा रमेश आदि का कब्जा था । यह जमीन सीलिंग की है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस जमीन के मामले में शासन के पक्ष में आदेश पारित किया जा चुका था। कार्रवाई में जीवाजी गंज के नगर पुलिस अधीक्षक नेगी, तहसीलदार घटिया शिवराम कनासे , नायब तहसीलदार लोकेश एवं पांच थानों का पुलिस बल मौजूद था ।जमीन को कब्जे में लेते हुए यहां पर शासकीय भूमि का बोर्ड लगा दिया गया है ।



Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प