Posts

महाकाल मन्दिर का विकास और स्वच्छता पर पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा, परम्परा अनुसार सभी सन्तों के आशीर्वाद से महन्त श्री गिरी को

Image
    वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मन्दिर में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी गुरू कपिल मुनि गादी परम्परा अनुसार विनीत गिरी को महन्त प्रकाश पुरी के स्थान पर नियुक्त किया गया। महन्त विनीत गिरी को परम्परा अनुसार विधिवत सम्मानपूर्वक गादी सौंपकर चादर (शाल) ओढ़ाई गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ स्वच्छता पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी सन्तों के आशीर्वाद से सेवा का मौका मिला है, उन सब महन्तों को साधुवाद। श्री महाकाल की गादी प्रथा परम्परा से चली आ रही है। उसी परम्परा का निर्वहन आज विधिवत सम्पन्न हुआ। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की 12 मार्च को हुई बैठक में महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा महाकाल मन्दिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मन्दिर के लिये प्रस्तावित महन्त विनीत गिरी की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया था। उसी कड़ी में आज शुक्रवार 13 मार्च को प्रात: महन्त विनीत गिरी एवं अन्य महन्तों ने भगवान श्री महाकालेश्वर तथा श्री ओंकारेश्वर मन्दिर में दर्शन कर पूजन-अर्चन कर...

सांसद अनिल फिरोजिया ने विभिन्न कामों के लिये 34 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की

Image
वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । सांसद  अनिल फिरोजिया ने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कामों के लिये 34 लाख 39 हजार 724 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।आदेश के तहत ग्राम पंचायत बघेरा के मोड़ पर, पिपल्या कायथा के लक्ष्मीपुरा मोड़ पर, ग्राम पंचायत टुकराल मोड़ पर, ग्राम पंचायत करेड़ी में कनासिया फंटा पर एवं कनासिया नाका पर यात्रियों की सुविधा हेतु यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिये 14 लाख 39 हजार 724 रुपये स्वीकृत किये हैं। प्रति यात्री प्रतीक्षालय के लिये दो लाख 39 हजार 954 रुपये के मान से राशि स्वीकृत की गई है। कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी एग्रो इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी। ग्राम चितावल्याखेड़ा जनपद पंचायत तराना में सीसी रोड निर्माण के लिये दो लाख, ग्राम भटुनी में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिये चार लाख, ग्राम नौगावां में शान्तिधाम शेड निर्माण कार्य के लिये तीन लाख, उज्जैन जनपद पंचायत के ग्राम गांवड़ी में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लि...

विधायक महेश परमार ने विभिन्न कामों के लिये 24 लाख 25 हजार की राशि स्वीकृत की

Image
    वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । तराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश परमार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अनेक कामों के लिये 24 लाख 25 हजार 110 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत ग्राम हालुखेड़ी मोड़ पर, ग्राम टिटोड़ी मेनरोड पर, ग्राम रूपाखेड़ी तराना मोड़ नान्देड़ फंटे पर, ग्राम लक्ष्मीपुरा मोड़ पर एवं कनासिया मोड़ पर सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये यात्री प्रतीक्षालय छह सीटर निर्माण कार्य के लिये 13 लाख 25 हजार 110 रुपये की राशि स्वीकृत की है। प्रति यात्री प्रतीक्षालय के लिये दो लाख 65 हजार 22 रुपये के मान से राशि स्वीकृत की है। यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी एग्रो उज्जैन रहेगी। जनपद पंचायत तराना के ग्राम खरखड़ी में सामगी रोड से बल्डी तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये तीन लाख, ग्राम खजुरिया में सीसी रोड सह नाली निर्माण के लिये दो लाख, ग्...

122 दिव्यांग जोड़े परिणय बन्धन में बंधे, गोल्डन बुक में वर्ल्ड रिकार्ड के रूप में दर्ज हुआ इवेन्ट

Image
वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । मेघदूत गार्डन में आज 12 मार्च को 122 दिव्यांग जोड़ों का एकसाथ सामूहिक विवाह/निकाह आयोजित किया गया। इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगों का विवाह होने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में इसे विश्व रिकार्ड के रूप में दर्ज किया गया। इसके पूर्व बैतूल में 114 दिव्यांगों का एकसाथ विवाह का रिकार्ड बना था, जो कि वहां पर तत्कालीन कलेक्टर शशांक मिश्र के कार्यकाल में ही बना था। संयोग है कि आज विश्व रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड भी कलेक्टर शशांक मिश्र के नेतृत्व में ही बना है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारी मनीष बिश्नोई ने आज समारोह में संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया को वर्ल्ड रिकार्ड का प्रोवीजनल सर्टिफिकेट सौंपा। दिव्यांग विवाह समारोह में आज तीन अन्य रिकार्ड भी बने, जिनमें मोस्ट पीपुल पार्टिसिपेटिंग इन हैण्ड सेनिटाईजिंग रिले, लार्जेस्ट गिफ्ट पैक तथा किसी एक व्यक्ति द्वारा 29 कन्याओं का एकसाथ कन्यादान करने के रिकार्ड...

प्रभारी मंत्री ने वार्ड-51 में 3 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया

Image
(वीरेंद्र ठाकुर)  उज्जैन । प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान शहर के वार्ड-51 में तीन करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। उल्लेखनीय है कि मंत्री वर्मा द्वारा वार्ड-51 में 60 लाख रुपये की लागत से बिरला अस्पताल से देवास रोड तक बनाये गये डिवाइडर का लोकार्पण तथा 20 लाख रुपये की लागत से महाश्वेता नगर में उद्यान विकास, 1.16 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड व पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, 31 लाख रुपये की लागत से महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र सी-6 पंक्ति के सामने रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, 40 लाख रुपये की लागत से मनोविकास केन्द्र के पास उद्यान विकास कार्य, 50 लाख रुपये की लागत से सी21 मॉल के सामने क्रॉस पुलिया और नाला निर्माण कार्य और 42 लाख रुपये की लागत से भरतपुरी चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, तराना विधायक महेश परमार, बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल, उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव, उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत...

जनप्रतिनिधि धोखाधड़ी न करे, उच्च शिक्षा एवं खेल व युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने किसान सम्मान समारोह में किसान सम्मान-पत्र वितरित किये

Image
    वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन / तराना खेल एवं युवक कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत तराना में आयोजित किसान सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का एक ही उद्देश्य होना चाहिये कि वे समाज के दीन-दु:खियों की सेवा कर हमारे प्रदेश को समृद्ध बनाने का काम करना चाहिये। आम जनता के साथ कोई भी जनप्रतिनिधि धोखाधड़ी न करे, पूर्ण ईमानदारी के साथ समाज हित में कार्य करे। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सर्वप्रथम किसानों की भलाई के लिये उनका ऋण माफ करने का जो वचन दिया था, वह पूरा किया जा रहा है। योजना प्रारम्भ होने पर उज्जैन जिले के एक लाख 97 हजार किसानों ने फसल ऋण माफी के लिये आवेदन दिये थे, जिसमें प्रथम चरण में एक हजार से 50 हजार रुपये की सीमा तक के ऋण 62 हजार से अधिक किसानों के फसल ऋण की 211 करोड़ 30 लाख रुपये माफ किये गये हैं। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने किसान सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में आये किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रदेश के किसानों के हित के लिये लगातार काम कर रहे हैं। उन...

प्रभारी मंत्री 8 मार्च को उज्जैन आयेंगे

Image
    वीरेंद्र ठाकुर उज्जैन । उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा 8 मार्च को उज्जैन भ्रमण पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 8 मार्च को प्रात: 10 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री वर्मा दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत मांगरोला में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। लोकार्पण के बाद वे दोपहर 1.30 बजे उज्जैन शहर के वार्ड-51 में विभिन्न भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2.30 बजे ग्राम निनौरा में आयोजित महिला ग्राम सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं इसके बाद वे इन्दौर प्रस्थान करेंगे।