सांसद अनिल फिरोजिया ने विभिन्न कामों के लिये 34 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की


वीरेंद्र ठाकुर


उज्जैन । सांसद  अनिल फिरोजिया ने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कामों के लिये 34 लाख 39 हजार 724 रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।आदेश के तहत


ग्राम पंचायत बघेरा के मोड़ पर, पिपल्या कायथा के लक्ष्मीपुरा मोड़ पर, ग्राम पंचायत टुकराल मोड़ पर, ग्राम पंचायत करेड़ी में कनासिया फंटा पर एवं कनासिया नाका पर यात्रियों की सुविधा हेतु यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिये 14 लाख 39 हजार 724 रुपये स्वीकृत किये हैं। प्रति यात्री प्रतीक्षालय के लिये दो लाख 39 हजार 954 रुपये के मान से राशि स्वीकृत की गई है। कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी एग्रो इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी। ग्राम चितावल्याखेड़ा जनपद पंचायत तराना में सीसी रोड निर्माण के लिये दो लाख, ग्राम भटुनी में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिये चार लाख, ग्राम नौगावां में शान्तिधाम शेड निर्माण कार्य के लिये तीन लाख, उज्जैन जनपद पंचायत के ग्राम गांवड़ी में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये तीन लाख, तराना जनपद के ग्राम रावणखेड़ी में सीसी रोड निर्माण के लिये दो लाख, उज्जैन जनपद के ग्राम करोंदिया में सीसी रोड के लिये तीन लाख, ग्राम पंचायत दुधरसी में सीसी रोड निर्माण के लिये तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प