प्रभारी मंत्री 8 मार्च को उज्जैन आयेंगे
वीरेंद्र ठाकुर
उज्जैन । उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा 8 मार्च को उज्जैन भ्रमण पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे 8 मार्च को प्रात: 10 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री वर्मा दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत मांगरोला में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। लोकार्पण के बाद वे दोपहर 1.30 बजे उज्जैन शहर के वार्ड-51 में विभिन्न भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2.30 बजे ग्राम निनौरा में आयोजित महिला ग्राम सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं इसके बाद वे इन्दौर प्रस्थान करेंगे।