करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे
उज्जैन अपनी 9 बिंदुओं की मांगों को लेकर करणी सेना मूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशाल महारैली निकली जिसमें उज्जैन इंदौर संभाग के जिलों से हजारों की संख्या में करणी सेना पदाधिकारी, सैनिक व नारी शक्ति शामिल हुई ।
रविवार को श्री करणी सेना मूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकवाना के नेतृत्व में स्थानीय नानाखेड़ा स्टेडियम पर उज्जैन और इंदौर संभाग के जिले व तहसील से हजारों की संख्या में करणी पदाधिकारी सैनिक पहुंचे जहां से दोपहर 1:30 बजे एक विशाल वाहन रैली निकली जो फ्रीगंज होते हुए दशहरा मैदान सभा स्थल पर समाप्त हुई। इसके पश्चात जनसभा के रूप में परिवर्तित हुई जनसभा को सर्वप्रथम महामंडलेश्वर मधु सुधानंद जी महाराज ने संबोधित किया और बताया कि राष्ट्र धर्म समाज कल्याण का कार्य करने वाली करणी सेना किसी भी जाति समाज या धर्म का विरोध नहीं करती है ।
प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आरक्षण ऐस्ट्रो सिटी एक्ट एक ऐसा अभिशाप है जिसको स्वर्ण समाज झेल रहा है 90%से 95% अंक प्राप्त करने वाला प्रतिभाशाली स्वर्ण युवक को उसका हक नहीं मिल पाता जबकि 25 से 30% अंक पाने वाला उसके हक पर डाका मार देता है, केंद्र सरकार द्वारा 10% दिए गए सवर्णों के आरक्षण कभी आज तक किसी को लाभ नहीं मिल पाया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकवाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि करणी सेना एक संगठन है जो सर्व समाज के हितार्थ कार्य करता है आपने कहा कि महारैली से उठी चिंगारी की आग दिल्ली तक जाएगी यहां एकत्रित हुआ जनसैलाब ग्रास सूटर है पैराशूट नहीं है अंत में श्री करणी सेना मूल के संस्थापक महाराणा प्रताप के वंशज लोकेंद्र सिंह कालवी ने आरक्षण वस्तु सिटी एक्ट को लेकर सरकार की नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आरक्षण व एसटी एक्ट राष्ट्र के निर्माण निर्माण में बाधक है आरक्षण को लेकर कटाक्ष करते हो आप ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि घोड़ों की रेस में गधों को दौड़ाया जा रहा है यदि भारत को भारत बनाना है तो घोड़ों का आगे लाना होगा जिन बिंदुओं को लेकर हम या एकत्रित हुए हैं सरकार व तंत्र में बैठे लोगों को इन बिंदुओं पर विचार करना चाहिए।