भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न
भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न
भिंड / प्रदेश अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट म,प्र, की प्रथम संभाग / जिला स्तरीय बैठक गजबदन मैरिज गार्डन भिंड में, संगठन के संभाग महामंत्री श्री शैलेन्द्र सिंह तोमर व जिला युवा अध्यक्ष श्री राज कुमार तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी l जिसमे संभाग/ जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया l बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री रघु भदौरिया, प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगेन्द्रपाल सिंह जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिव प्रताप सिंह भदौरिया, प्रदेश कानूनी सलाहकार श्री विशाल सिंह भदौरिया, प्रदेश मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत व संभाग अध्यक्ष श्री हृषिकेश सिंह का सम्मान पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया l कार्यक्रम का संचालन श्री हृषिकेश सिंह ने किया l सभी पदाधिकारियों ने क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए अपने अपने सुझाव रखे l श्री हृषिकेश सिंह ने अपने उदबोधन में क्षत्रिय इतिहास के बारे प्रकाश डाला l प्रदेश प्रभारी श्री रघु भदौरिया ने अपने उदबोधन में क्षत्रिय एक जुटता के लिए काफी प्रकाश डाला l प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगेन्द्रपाल सिंह जादौन ने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज एकता लाने तथा समाज में व्याप्त रुढियों ओर कुरितीयो के उन्मूलन के लिए कार्व करने का आव्हान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह द्वारा समाज हित व एकता के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ इस अश्वमेघ यज्ञ की शुरूआत करने एवंशिव प्रताप सिंह भदौरिया को समाज सेवा का दायित्व सौंपने के लिए प्रशंसा व्यक्त की ,तथा क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए , संगठन की आबश्यकता व संगठन की कार्यशैली व संगठन के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की l अपने उद्बोधन में युवा पीढी जो की नैतिक शिक्षा के अभाव में दिशा भ्रमित हो रही है, युवा पीढी को नैतिक शिक्षा, पूर्वजो की शोर्य साहस व कुरबानिया के बारे में अवगत कराने पर काफी जोर दिया गया l समाज की कुरीति दहेज़ प्रथा को ख़त्म करने के लिए सभी क्षत्रिय भाईयों से आगे आने के लिए अनुरोध किया गया l तथा देश में किसी भी क्षत्रिय भाई के साथ अन्याय होता है अर्थात एस सी एस टी एक्ट में गलत तरह से फसाया जाता है या किसी अन्य प्रकार से अनावश्यक प्रताड़ित किया जाता है l तो संगठन के द्वारा सभी क्षत्रीय भाईयों के सहयोग से पीड़ित भाई को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया l बैठक में उपस्थित सभी क्षत्रिय भाईयों/पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया l श्री राम सिंह तोमर द्वारा उपस्थित सभी भाईयों का आभार प्रकट किया गया बैठक समापन की घोषणा की गई।