पूर्व विधायक गंगाराम परमार का हुआ निधन,शोक लहर छाई

 




(चुन्नीलाल परमार)


उज्जैन / घटिया विधानसभा में भाजपा से रहे पूर्व विधायक , श्री गंगाराम परमार का अ स्वस्था के चलते  आज निधन हो गया है। श्री परमार के निधन की जानकारी जैसे ही सामाजिक/ राजनीतिक स्तर पर पहुंची , शोक लहर छा गई है। दिवंगत परमार के प्रति शोक सभा/ शोक संवेदना व्यक्त करने  का तांता लग गया है।
दिवंगत पूर्व विधायक परमार, गुजराती समाज से तत्कालीन समय में मालवांचल के प्रथम व्यक्ती थे, जिन्होंने भाजपा में अपना विश्वास जताकर विधायक पद हासिल किया था।
इनकी अंतिम संस्कार यात्रा आज दिनांक 9 जनवरी को गृह गांव मूंजा खेड़ी (उज्जैन) से तड़के दो पहर पूर्व प्रस्थान कर उज्जैन स्थित चक्रतिर्थ घाट पर पहुंचेगा, तथा वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

बिकने वाला नहीं टिकने वाला चुने जनप्रतिनिधि: श्री सिंह - कल कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा