उज्जैन नगर निगम वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद का किया अभिनन्दन ओर स्वागत-
पार्षद का किया अभिनन्दन ओर स्वागत-
उज्जैन- नगर निगम उज्जैन के वार्ड क्रमांक 7 में कंई समस्याए थी ,समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद श्री मती प्रमिला मीणा ने पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनन्त नारायण मीणा के सौजन्य से कमल कालोनी गली नंबर 2 कंई समस्याओ का निदान ओर नाला निर्माण कार्य करवायें ।
🔷 जिससे प्रफुल्लित होकर वार्ड वासी एवं वार्ड अध्यक्ष पवन डोर, वार्ड उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह (बंटी ठाकुर), अंकित राणा,वीरेन्द्र सिंह राजपूत,संदीप सिंह ठाकुर,महेश राठौर,चंद्र मीणा,तरुण गहलोत,रवि मोदी आदि ने किया स्वागत ओर अभिनंदन ।