उज्जैन म,प्र,पंचायत सचिव महासंघ के प्रतिनिधियों ने ,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र से की मुलाकात -
चुन्नीलाल परमार
उज्जैन - पंचायत सचिव संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री एवं उज्जैन जिलें के प्रभारी मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र एवं विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा से भोपाल में मुलाकात कर ,अपनी त्रि सूत्रिय मांगो का समाधान करने के लिए सौंपा ग्यापन ।
पंचायत सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुन्द पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुन सिंह सोलंकी,मिडिया प्रभारी दिलीप पाटीदार,कोषाध्यक्ष मलखान सिंह चौहान,दशरथ वैष्णव आदी ने माननीय गृह मंत्री जी से भेंट कर अपनी समस्याओं से लिखित में अवगत करवाया,
मांग पत्र के बिन्दु क्रमांक 01 अनुकंपा नियुक्ति समय पर करने बाबद -शासन के आदेश पश्चात सेवाकाल में मृतक सचिव को अधिकाँश जिलों में मानवीय एवं विधिक रीति से मृतक सचिव के वैध वारिस को शासन ने अनुकंपा नियुक्ति दे दी हैं किन्तु कुछेक जिलों में रोस्टर पद्धति के नाम पर मृतक सचिवो के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है, महोदय अनुकंपा नियुक्ति में रोस्टर नियम लागू ही नहीं होता है एक ग्राम पंचायत एक सचिव नियम पुर्व से ही प्रावधानित हैं ।
02 ग्राम पंचायत सचिवो को समय पर वेतन भुगतान सचिवो को वेतन कभी कभी बजट अभाव में दो दो चार चार महीने तक उपलब्ध नहीं हो पाता है, महोदय कर्मचारी के परिवार की रीड की हड्डी वेतन ही होता है, समय पर वेतन नहीं मिलने पर बच्चों की पढाई एवं आजीविका चलाने के लिए संकट बन जाता है । अतः सचिव के वेतन समय पर भुगतान हेतू अन्यकर्मचारियों की भांति महीने की पहली या दूसरी तारीख तक भुगतान हेतू व्यवस्था करवाई जावे ।
03 रिक्त पदों पर भर्ती कंई ग्राम पंचायतों में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के पद विभिन्न कारणों से रिक्त पढे हैं,पर नियुक्तियां शीघ्र करवाई जावे ताकि कार्यरत सचिव/ग्राम रोजगार सहायक अतिरिक्त कार्य वजन से मुक्त रहकर मूल ग्राम पंचायतों के कार्य समयावधि में कर सकें ।
अतः बचे हुए अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण शीघ्र निपटाये जायें । माननीय मंत्री द्वय ने महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है ,कि माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा करके ,आपकी समस्या / मांगो का निदान शीघ्र करवाने का प्रयास करेंगे ।