उज्जैन जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी द्वारा ,बड़नगर के दो आदतन अपराधी पर कि गयी हैं रासुका की कार्यवाही-



चुन्नीलाल परमार


बड़नगर - अपराध ओर अपराधियों पर सख्त नियंत्रण हेतू, उज्जैन जिला पुलिस अधीक्षक एवं उनके अन्य संहयोगी पुलिस अधिकारी ओर स्टाफ ,अपने समस्त तंत्र को मजबूत बनायें हुए हैं । बड़नगर शहर की फिजा भी खुशनुमा बनीं रहे इस हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री घनश्याम बामनिया जी के कुशल नेतृत्व में, बड़नगर पुलिस थाना प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति द्वारा, अपने संहयोगियो के माध्यम से अपराधी ओर अपराध पर नियंत्रण बनायें हुए हैं । विगत दिनों 13 वर्षों से फरार अपराधी को पकडा हैं ,वहीं नकली पुलिस बनकर लाखों रुपये की चपत लगाने वाले छलियो को भी कल पकडा हैं यह क्रम निरंतर चल रहा है । बड़नगर के दो आदतन अपराधियों पर हुई रासुका की कार्यवाही - बड़नगर शहर की फिजा को बिगाड़ने वाले दो आदतन अपराधी/आरोपी गण *मुस्तफा पिता रशिद खान एंव लाल खा पिता बाबू खा निवासी बड़नगर पर राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा पारित आदेश दिनांक 09/7/2020 के परिपालन में त्वरित आरोपीगण लाल खा एवं मुस्तफा को बड़नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर के , दिनांक 10/7/2020 को केन्द्रीय जेल इन्दौर में निरुद्ध किया गया है । सनद रहे पुलिसानुसार उक्त दोनों आरोपी गण, सक्रीय बदमाशो में शुमार हैं । , इनका भय समाज में कम करने के उद्देश्य से, लाल खान के विरुद्ध ,पुलिस थाना बड़नगर द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए, दिनांक 07 जनवरी 20 को लाल खान का जुलूस पुलिस कार्यवाही अनुरूप पुलिस बड़नगर द्वारा निकाला गया था, वहीं इसके द्वारा बनाया गया अवेध मकान भी तोडा गया था ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार