सेवा निवृत्त शिक्षक बगदीराम जी चावडा का हुआ बिदाई समारोह

 



सेवा निवृत्त शिक्षक बगदीराम  चावडा का हुआ बिदाई समारोह


 


 बड़नगर / ( उज्जैन )भाटपचलाना- माध्यमिक विद्यालय भाटपचलाना के प्रधानाध्यापक श्री बगदीराम जी चावडा की सेवा निवृत्ति होने पर डा, बी ,आर, अंम्बेडकर जन्मोत्सव समिति भाटपचलाना द्वारा, संकुल केन्द्र भाटपचलाना के प्राचार्य रतनलाल मसार के मुख्य आतिथ्य एवं निहारीका वाणी समाचार पत्र के मुख्य संवाद दाता चुन्नीलाल परमार की अध्यक्षता तथा महेश सोलंकी अध्यापक प्रा,विध्यालय मडावदा (खाचरौद) के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।


 


🔷 श्री चावडा के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश समिति सदस्य अमृत लाल चौहान, जिला अध्यक्ष बसपा रतनलाल समरथ चौहान, सुनील चौहान, दशरथ मालवीय,रवि चौहान आदि ने डाला ।


 


🔷 श्री चावडा ने अपने शैक्षणिक कार्य समय के 38 वर्ष 6 माह के संस्मरणों को सुनाया ।


 


🔷 कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री महेश सोलंकी जी ने शिक्षक की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में संकुल केन्द्र भाटपचलाना के प्राचार्य रतनलाल जी मसार ने कहा शिक्षक ता उम्र कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होता है भले शिक्षक की प्रकृति बदल जाती हो ।


 


🔷 कार्यक्रम के अध्यक्ष चुन्नीलाल परमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, किसी भी कर्मचारी की निर्धारित शासकीय सेवा करने का समय अवसान होता है अनुभवों का अवसान नहीं, सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी के पास, जीवन अनुभवों का बेशकीमती खजाना होता है ।


 


🔷शेष जीवन को ईश्वर भक्ति समाज सेवा ओर स्नेह भाव से व्यतीत करना चाहिए ।


 


🔷 कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र कुमार चौहान ने किया तथा आभार श्री प्रेमचंद्र भाटी शिक्षक ने प्रकट किया ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प