लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा


 


🔷 पटवारी इंदर सिंह कुशवाह (हल्का


नंबर 47) धराया !!



 उज्जैन / आज  सुबह सिंहस्थ मेला कार्यालय के पास जमीन नामांतरण के बाद अमल आदेश और नाम रिकॉर्ड में दर्ज कराने को लेकर किसान से 7000 रुपए लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ा!!


 


🔷 ताजपुर निवासी अमर सिंह चौहान कृषक से जमीन नामंत्रण के नाम पर ₹10000 की मांग की थी, जिसमें ₹7000 का लेनदेन आज तय हुआ था,!!


 


🔷मामले में लोकायुक्त को शिकायत की गई थी, जिस पर उज्जैन लोकायुक्त टीम ने रंग लगे नोट किसान को दिए तथा योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर पकड़ लिया !!


 


🔷 जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे हाथ में लिए टीम दबोच लिया हाथ दिलवाए तथा पेंट उतर आया तो पानी में कलर नजर आने लगा लोकायुक्त टीम द्वारा दिए गए नोट के नंबर भी पटवारी से मिले हुए नोट से मिलान हुए मामले में पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त ने प्रखंड बनाया है!!


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार