किल कोराना सर्वे दल का निरिक्षण करने पहुंचे अधिकारी-
(चुन्नीलाल परमार )
उज्जैन /भाटपचलाना-कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह के निर्देश अनुसार संपूर्ण उज्जैन जिलें क्षेत्र में किल कोरोना सर्वे का कार्य महिला बाल विकास विभाग / स्वास्थ्य / शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से चल रहा है ।
🔷 बड़नगर तहसील के गांव मलोड़ा में पर्यवेक्षक जनपद पंचायत बड़नगर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री गुमान सिंह मुजाल्दा ने पहुंच कर सर्वे दल की समस्या सुनी ओर उचित निर्देश दिये ।
🔷 सर्वे दल में श्री मती मंजूला परमार शिक्षक सज्जन सिंह सिसोदीया शिक्षक , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामु बाई एंव रिना परमार, आशा कार्यकर्ता मधुबाला विश्वकर्मा, आंगनवाड़ी सहायिका कैलाश बाई परमार ए एन एम कल्पना नंदेश्वरी सर्वे कार्य करते हुए मौके पर मिलें ।
🔷 पर्यवेक्षक श्री मुजाल्दा सर ने सर्वे कार्य से संतोष व्यक्त किया ।
🔷 साथ में थे ग्राम पंचायत सचिव भवंर सिंह राठौर, ग्राम रोजगार सहायक, लोकेन्द्र टेलर ।