बडनगर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में, कोविड 19, किल कोरोना सर्वे अभियान प्रारंभ -
सर्वे अभियान प्रारंभ -
( चुन्नीलाल परमार )
बड़नगर / ( उज्जैन ) कलेक्टर आशीष सिंह के सख्त प्रयासों से, उज्जैन जिलें में फैली कोरोना नामक दहशत से अब पुरा जिला उभर रहा है ।
🔷 सनद रहे विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण ने, विश्व के सुदृढ़ देशों को अपनी चपेट में लेते हुए मोतो का ताडंव मचा रखा है।
इसी महामारी ने हमारे देश को भी नहीं बख्शा।
🔷 मध्यप्रदेश में इन्दौर भोपाल उज्जैन जैसे जिलों में इस संक्रमण ने काफी दहशत बना दी हैं ।
🔷 उज्जैन का आरडीगार्डी मेडिकल कॉलेज की अ व्यवस्था ओर कोरोना संक्रमण से प्रभावित मृतकों की संख्या ने सबको भयभीत करके छोड़ दिया था ।
🔷 ऐसे समय में चुनोती का सामना करने के लिए नवागत कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने अपनी चुस्ती दुरुस्ती ओर प्रशासनिक अनुभव से कोरोना जेसी संक्रामक बीमारी को उज्जैन में आसमान जमीन पर लाकर पटक दिया है ।
🔷 इसी कडी में उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर के ग्राम मलोडा में किल कोरोना सर्वे अभियान की शुरुआत श्री मती मंजूला परमार सहायक अध्यापक सज्जन सिंह सिसोदीया सहायक अध्यापक, स्वास्थ्य विभाग भाटपचलाना की ए एन एम कल्पना नंदेश्वरी, जन स्वास्थ्य रक्षक गोवर्धन लाल राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामु बाई एंव रिना परमार आ,सहायिका कैलाश बाई परमार आशा कार्यकर्ता मधुबाला विश्वकर्मा के संयुक्त दल ने स्वयं सेनेट्राइज होकर, चुन्नीलाल परमार के घर से सर्वे किया प्रारंभ ।