बड़नगर पुलिस ने,वर्षों से पुलिस को चकमा देने वाले वारंटी को धर दबोचा -
(चुन्नीलाल परमार)
बडनगर / (उज्जैन ) जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के सख्त निर्देशानुसार पूरे जिले में गुंडा / फरार अपराधी पकडो अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है ।
इसी कडी में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री घनश्याम बामनिया के मार्गदर्शन में बड़नगर थाना प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति द्वारा, स्थाई वारंटी को पकडने के लिए टीम गठित की गई है ।दिनांक 08 /07/2020 को पुलिस को खबर लगी थी कि अपराध क्रमांक 274/2005 धारा 363,366 भादवि में वांछित अपराधी, अंतर सिंह पिता गोवर्धन सिंह नायक फरार चल रहा था । तथा वह लगभग 13 वर्षों से मध्यप्रदेश से बाहर रहकर फरारी काट रहा था । अपने मामा के घर विवाह कार्यक्रम में भाटपचलाना पुलिस थाना अंतर्गत गांव बादंरबेला में आने की सूचना प्राप्त हुई थी, अंतर सिंह को पकडने के लिए । स,उ,नि, महेश चौहान , प्रधान आरक्षक 1304 शैतान सिंह डिण्डौर ,आरक्षक 73 नारायण धाकड ,आरक्षक 431 मोतीलाल वर्मा,सैनिक 1161बने सिंह राजपूत को गांव बादंरबेला रवाना किया, पुलिस दल ने घेराबंदी कर के स्थाई वारंटी अंतर सिंह पिता गोवर्धन सिंह नायक उम्र 33 वर्ष , निवासी खंडवासुरा तहसील बड़नगर को गांव बादंरबेला से धर दबोचा ।