बड़नगर पुलिस को मिली फीर बडी सफलता, फरार आरोपी धराये, नकली पुलिस बनकर फिल्म डायरेक्टर से ठगे थे लाखों रुपये


 



 


(चुन्नीलाल परमार ) 


बड़नगर - वैसे पुलिस का काम ही हैं अपराधियों को पकडना ओर न्यायालय में पेश करना, किन्तु कभी कभी अपराधी ओर पुलिस चोर पुलिस के खेल में, पुलिस माद खा जाती हैं,बावजूद इसके पुलिस पुलिस ही होती है, जिसे सब भूल जाते हैं उसे पुलिस कभी नहीं भूलती है ।


  जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने फरमान जारी कर सभी,अधीनस्थ पुलिस अधिकारीयों को निर्देश दिये हुए हैं, की फरार सभी अपराधियों को पकड़कर यथोचित विधि सम्मत कार्यवाही करें, तद्नुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम बामनिया के संयुक्त निर्देशों में बड़नगर पुलिस थाना अधिकारी दिनेश प्रजापति द्वारा फरार अपराधियों की धर पकड निरंतर की जा रही है ।


डेढ वर्ष से फरार आरोपियों को धर दबोचा


अपराध क्रमांक 220/19 भादवि की धारा 420,419,34 के तीन आरोपी डेढ वर्ष पूर्व दक्षिण भारत के फिल्म डायरेक्टर अंका बाबू नि,हैदराबाद से फिल्म सफल करवाने के लिए तंत्र मंत्र के नाम पर रसूला बाद के जंगल में 12 लाख ठगे थे, ठगने के आरोप में अन्य आरोपियों के साथ सम्मिलित थे,। ये तीनों वारदात के वक्त से ही फरार चल रहें थें,जबकि अन्य अपराधी बापूनाथ, सुजान नाथ, बद्रीनाथ को पुलिस ने तत्काल धरदबोच कर उनकेकब्जे से ठगी के रुपयों में से 5,50 लाख जब्त कर लियें थें जबकि ये तीनों आरोपी जबसे ही फरार चल रहें थें ।पुलिस थाना बड़नगर के टी आई दिनेश प्रजापति को मुखबिर से तीनों फरार अपराधियों की धार जिलें के गांव रुपा खेडा में होने की सूचना मिली थी, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी हेमनाथ पिता राम सिंह नाथ 37 निवासी रुपा खेडा,सुजान पिता पुना नाथ 51 निवासी चाचरसी ते गंगधार जिला झालावाड़ इमरान पिता इकबाल 36 निवासी कोर्ट मोहल्ला उज्जैन को गांव रुपा खेडा से धर दबोचा ।


आवश्यक पूछताछ पश्चात ठगी की राशि जब्त कर तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में पहुंचा दिया गया है ।


 इन की रही हैं सराहनीय ओर त्वरित कार्यवाही करने की भूमिका-उ,नि,सुरेन्द्र गरवाल,उ,नि,जितेन्द्र पाटिदार, स,उ,नि,महेश चौहान,प्र,आ,1281 दिनेश निनामा,प्र आ, मान सिंह, आर,महेश मौर्य, आर, नारायण,आर,संग्रामसिंह,आर,मुकेश, सैनिक बनेसिहं ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार