वन विभाग की नर्सरी में साढ़े 12 लाख पौधे तैयार बगीचे लगाने के इच्छुक सम्पर्क कर पौधे खरीद सकते हैं-


 



वन विभाग की नर्सरी में साढ़े 12 लाख पौधे तैयार 



           निहारिका वाणी


 


उज्जैन । उज्जैन जिले में वन विभाग की अनुसंधान एवं विस्तार इकाई के अन्तर्गत क्षिप्रा विहार, त्रिवेणी तथा नायन (नागदा) की नर्सरियों में फलदार, शोभादार, औषधीय एवं वानिकी के पौधे के साढ़े 12 लाख पौधे इस वर्षा ऋतु के लिये तैयार हैं। पर्यावरणप्रेमी एवं अपने घरों में बगीचे लगाने के शौकीन लोग इन पौधों को निर्धारित विक्रय दर का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं।



नर्सरी प्रभारी श्री केके पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन शहर में क्षिप्रा विहार तथा त्रिवेणी नर्सरी में जामफल, सीताफल, कटहल, जामुन, आम, बादाम, पपीता, शहतुत, इमली, नींबू, सुरजना जैसे फलदार पौधे, गुलनार, कचनार, अमलतास, आइकस, कनेर, टेकोमा जैसे शोभादार पौधे तथा गिलोय, हरसिंगार, अश्वगंधा, लेमनग्रास, अर्जुन, बहेड़ा, आंवला, एलोवेरा और तुलसी जैसे औषधीय पौधे तथा वानिकी हेतु सागवान, बांस, खमेर आदि के बड़ी मात्रा में पौधे उपलब्ध है। इच्छुक पर्यावरणप्रेमी व्यक्ति विभिन्न प्रजाति के पौधों को 10 से लेकर 45 रुपये प्रति पौधा क्रय कर सकते हैं। श्री पंवार ने बताया कि पहली बारिश के बाद ही यदि पौधे का रोपण कर दिया जाता है तो बारिश के पानी से इन पौधों की अच्छी वृद्धि होती है और इनके जीवित रहने का प्रतिशत अत्यधिक होता है।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

करणी सेना मूल की महारैली में उमड़ा जनसैलाब। हजारों की संख्या में पहुंचे