उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया, 6 कोरोना  मरीज मिले, पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये, 


 



 


(वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ) 


 


उज्जैन / आज पॉजिटिव आए, 6,


 



  • उज्जैन ,6,


 



  • आज की स्थिति में उपचाररत पेशेंट, (आज के पॉजिटिव मरीज को मिलाकर), 


82,


 



  • आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु, 


64,



  • आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या, 21,

  • आज दिनांक तक कुल प्राप्त सैंपल की संख्या, 290,

  • आज दिनांक तक कुल मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, 579,

  • पीटीएस से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाई तालियां शनिवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से 16 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अत्येंद्रसिंह गुर्जर एवं डॉ.एएस तोमर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई और अपने-अपने घरों के लिये विदा किया गया। साथ ही आगामी 7 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया। चिकित्सकों द्वारा अपने घर जा रहे लोगों से कहा कि अपने से जुड़े लोगों को यह सन्देश दें कि कोरोना से घबराने की बजाय उसके लक्षण होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लें। अपर कलेक्टर अत्येंद्रसिंह गुर्जर ने अपने घर जा रहे लोगों से पूछा कि उन्हें पीटीएस में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई है। इस पर सभी लोगों ने एकमत से कहा कि यहां इलाज के दौरान उन्हें चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का पूरा-पूरा सहयोग मिला है। अपने घर जा रहे लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तालियां बजाई।


इस दौरान पीटीएस में डॉ.अनमोल जैन, दिलीप राठौर, डॉ.रोहित पराते, महिला एवं बाल विकास विभाग के गौतम अधिकारी व मनोज त्रिवेदी, खेमराज चौहान, हेमेंद्रसिंह राठौर, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.रोहन कांठेड़, डॉ.महेन्द्र यादव, डॉ.एसके अखंड, डॉ.अनीता भिलवार, डॉ.विपट, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.सुखदेव, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्री सुनील सूर्यवंशी, एम्बरोज जॉर्ज, रवि यादव, प्रभाकर दास, अमित यादव, सावन कंडारे, अरविंद सेठिया, दिलीप राठौर, पंकज तोमर, ब्रजमोहन, सुमेर चौहान, सुश्री एंजेला जॉर्ज व सुश्री चन्दा गरूड़, सफाईकर्मी सर्वश्री वचन, सौरभ, मुस्तफा, योगेश गोस्वामी, हीरालाल, विनोद, लोकेश तंबोली, दीपक, राहुल, लखन, आकाश, भूरा व सुश्री फातिमा मौजूद थे।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प