उज्जैन बस स्टैंड पर लगी आग, यात्री बसे भी आई आग की चपेट में-
उज्जैन बस स्टैंड पर लगी आग, यात्री बसे भी आई आग की चपेट में-
(चुन्नीलाल परमार)
उज्जैन / कोरोना के साथ आँधी तूफान ओर बारिश का कहर देश दुनिया को घेरे ही जा रहा हैं,वंही आग क्यूँ कर अपना अस्तित्व गंवाये !!🤔 सो अग्नि ने भी अपना अस्तित्व आखिर बता ही दिया । आज सुबह उज्जैन के नाना खेडा बस स्टैंड पर आग लग गयी , आग की चपेट में कुछ यात्री बसे भी चपेट में आई है ।
इस अग्नि घटना से क्षेत्र में दशहत का माहोल निर्मित हो गया ओर अफरा तफरी मच गई ।
अग्नि शमन यंत्रों के साथ दमकल लगी हुईहै,आगजनी पर नियंत्रण कर लिया गया है,
नानाखेड़ा बस स्टैंड पर खड़ी पल्लवी परिवहन ट्रेवल्स की 9 बसों में गुरुवार सुबह अचानक आग लगा दी गई ।।।।।गुरुवार सुबह जब नानाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली तो फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर बुलाई गई जिन्होंने बसों में लगी आग को तत्काल बुझाया।।।।।। इधर देर रात से अलसुबह तक बारिश भी हो रही थी ।।।।। जैसे ही बसों में आग लगी वैसे ही यह खबर शहर में फैल गई और यह प्रचारित करने की कोशिश भी की गई कि ट्रांसफार्मर में लगी आग या शार्ट सर्किट की वजह से बसों में आग लगी है।।