शहरों से भली समंझ, ग्रामीण जनों की-


 


(निहारिका वाणी ) 


शहरों से भली समंझ, ग्रामीण जनों की-


  


बड़नगर / ( उज्जैन ) (चुन्नीलाल परमार ) शहरों में जहाँ काफी मशक्कत करना पड रही हैं प्रशासन को लोक डाउन ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाने की, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण खुली हवा होंने के बावजूद भी ,कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीण जन काफी सचेत हैं ।


  


एसा ही दृश्य, उज्जैन जिलें की तहसील बड़नगर के ग्राम मलोडा की चौपाल पर दिखाई दिया गया । चौपाल पर भरी दुपहरी में, वट-वृक्ष के नीचे किसान लोग खेती किसानी की चर्चा करते सहज दृष्टि गोचर हो रहें हैं ,किन्तु कोरोना से हें सावधान ।


इस जनजागृति में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रूपकला परमार के साथ पुलिस थाना भाटपचलाना के थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा   का योगदान सराहनीय रहा है वहीं ग्राम पंचायत मलोडा का अमला ओर युवा जनों की दो माह की मेहनत ।


Popular posts from this blog

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार

एक्शन में पुलिस कप्तान, जिले में नही चलेगा ओपन टू क्लोज का कारोबार - पुलिस महकमे को किया निर्देषित, सटोरियों में मचा हड़कम्प