समोसे कचोरी बनाते हुए पकड़े गए तो तहसीलदार ने 10000 रु का स्पॉट फाइन, और 3 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड,


कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ी 


 


 उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में विभिन्न दुकानों के नियमानुसार संचालन का निरीक्षण किया जा रहा है ।विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शर्तो के अधीन दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान की गई है ।


     


आज तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी ने निरीक्षण में पाया कि ग्राम घटिया के शर्मा रेस्टोरेंट द्वारा जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए रेस्टोरेंट्स खोल कर समोसे ,कचोरी एवं अन्य खाद्य सामग्री का विक्रय किया जा रहा है तथा अनावश्यक भीड़ को एकत्रित होने दिया जा रहा है। इस पर तहसीलदार द्वारा शर्मा रेस्टोरेंट पर10000 रु का स्पॉट फाइन किया गया तथा आगामी तीन दिवस के लिए उक्त रेस्टोरेंट् का लाइसेंस निरस्त कर दिया है ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार