साइबर अपराध का बडता ग्राफ, हेकर फेसबुक आईडी हेक करके, मांग रहे हैं रिश्तेदारों ओर परिचितो से रूपये-


   


(चुन्नीलाल परमार) 


बड़नगर / (उज्जैन) भाट पचलाना आर्थिक  अपराध होंने का कोई नया युग नहीं रहा है, इन अपराधों की फेरहिस्त बताना भी लाजिमी नहीं है , आर्थिक अपराध से बचने के लिए ,व्यक्ति हर वह संभव प्रयास करता है ताकि धोखाधडी बच सकें । बावजुद इसके फेसबुक हैकर ने धोखा धडी करने का नया तरीका अपनाया हुआ है ।


इस संवाद दाता के पास भी फेसबुक के इन बाक्स से दिनांक 14/5/2020 को रात्रि 8:29 बजे भवंर सिंह राठौर की आईडी हेक करके हाय हेलो का संदेश आया, बात आगे बडी समस्या ओर निदान तक परिस्थितियों से अवगत करवाकर पेयटेम नंबर 9813638356 में दस हजार रुपये डालने का हैकर ने कहा संदेह होने पर,  भवंर सिंह राठौर जो की ग्राम पंचायत मलोडा के सचिव से चर्चा की, भवंर सिंह ने अवगत करवाया की मुझे राशि की आवश्यकता नहीं है ना ही मैने आपको संदेश प्रेषित किया है , एसा संदेश भवंर सिंह राठौर के नाम से ग्राम पंचायत खेडावदा के सचिव जीवन सिंह भाटी के पास भी गया था, सचिव राठौर ने सतर्कता बरत कर उनका हैग हुआ फेसबुक अकाउंट तत्काल बंद करवा दिया था, जिसके कारण हैकर के मंसूबे पूरे नहीं हो पायेंथे । इसी प्रकरण को निहारीका वाणी समाचार पत्र ने तत्काल पारदर्शी किया था ताकि आम-जन धोखा धडी करने वालों से बच सकें ।


 31 मई को इसी प्रकार की घटना भाटपचलाना निवासी वासुदेव रावल की आईडी हेक करके भी घटित की गयी प्रकाश में आ रही है, रावल की आईडी हेक करके पेटम खाता नंबर 7027452693 में राशी जमा करने के संदेश मित्रों ओर रिश्तेदार को भेजे थें, कुछेक मित्रों ने जब रावल से कुशलक्षेम पूछकर राशी आवश्यकता की जानकारी ली जब सारा माजरा बाहर आया । बताया जा रहा है कि रावल के आवेदन पर भाटपचलाना पुलिस ने प्रकरण अनुसंधान में लिया है ।


सनद रहे, हैकर इस प्रकार की वारदातें को अंजाम देने से पूर्व, जिसके साथ धोखा धडी करते हैं उससे दुरभाष संवाद भी करते हैं, इस संवाद दाता के साथ भी संदेही व्यक्ति द्वारा फोन लगाकर कहा गया की आपने मुझे फोटों क्यूँ भेजा,? मैने कहा भाई मैंने किसी को कुछ नहीं भेजा है,देखने पर व्हाटसेप पर हाय हलो पाया गया, ओर फिर दोर चालु हुआ इन बाक्स में रुपये ऐंठने का जतन करने का, जो सावधानी से विफल हो गया ।


अपराधी देश प्रदेश के बाहर के होने के कारण भी ,पुलिस अपराध पंजीबद्ध ओर अनुसंधान करने से बचने का रास्ता खोजती रहती हैं ।


किसी भी प्रकार के फ्री मोबाइल रीचार्ज की लिंक को ट्रेस ना करें,इससे हमारे एकाउंट हेक हो सकते हैं ।


Popular posts from this blog

भाटपचलाना के, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल संचालक श्री लाभ सिंह सलूजा ने, दी हैं पालको को कोरोना काल में आर्थिक शुल्क राहत

भिंड में म,प्र, अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

जनता को लूटने के लिए लगाए जा रहे हैं नए मीटर --विधायक महेश परमार