रतलाम शहर में नहीं हो पा रहा है सोशल डिस्टेन्स का पालन-
(चुन्नीलाल परमार)
रतलाम / कोविड 19 कोरोना से मध्यप्रदेश के कंई शहरों की जनता ,लोक डाउन से उब चुकी है ,। करे भी तो क्या करें, जनता को यदि छुट दी जाती हैं ,तो वे कोरोना को सीधा आमंत्रित करते रहते हैं।
यह नजारा रतलाम शहर में ,हर कंई दिखाई दिया जा रहा है जहाँ सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के प्रति कोई भी सजग नहीं है, पुलिस ओर प्रशासन हर एक व्यक्ति के पीछे डंढा लेकर खडी रहने से तो रही नहीं । रतलाम की जनता को प्रशासन द्धारा कोरोना लोक डाउन की रियायत रास नहीं आ रही है । जहाँ देखों लोगों का जमघट लगा पाया जा रहा है ।
यह आलम मातृ एवं शिशु ईकाई जिला चिकित्सालय रतलाम में आसानी से दिखाई दे रहा है ।
यही आलम दुकानो पर भी हैं ।
उपर वाले का शुकर है जो रतलाम में सुख शांति हैं, ओर हम सब चाहते हैं की रतलाम में सुख शांति बनीं रहे । देश दुनिया से कोरोना हमेशा के लिए विदा हो जायें ।
किन्तु सावधानी आवश्यक है । रतलाम की जनता को उज्जैन भोपाल जैसे जिलों से सबक लेना चाहिए जो 74 दिनों से लोक डाउन ओर सोशल डिस्टेन्स का पालन कर रहे हैं, यदि रतलाम की जनता ने प्रशासन द्वारा दी गई लोक डाउन छूट का मखोला उडाने का यदि प्रयास किया तो, ईश्वर ना करें ,कभी वो दिन देखने पड जायें , जो उज्जैन भोपाल की जनता देख रही है सो सब सावधान रहें, सुरक्षित रहें, सोशल डिस्टेन्स का पालन करें, मास्क लगाये,,